Last Updated:February 07, 2025, 16:44 IST
Jasprit Bumrah Injury update: टीम इंडिया हर हाल में चैंपियंस ट्रॉफी तक जसप्रीत बुमराह को फिट होते देखना चाहती है, लेकिन इस स्पीडस्टार की फिटनेस पर अगले 24 घंटे में ही तस्वीर साफ हो पाएगी.
![अगले 24 घंटे बेहद अहम... पता चल जाएगा, बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं? अगले 24 घंटे बेहद अहम... पता चल जाएगा, बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Heading-4-2025-02-bcd3755b0379c978b2a40a308f79af0d.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जसप्रीत बुमराह की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार
नई दिल्ली: बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जसप्रीत बुमराह का स्कैन किया गया और अब अगले 24 घंटों में उनकी मेडिकल रिपोर्ट सामने आएगी. माना जा रहा है कि इस बीच बुमराह बेंगलुरु में ही रुकेंगे ताकि वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम के साथ चर्चा कर सकें और आगे की रणनीति बना सकें. एक बार जब मेडिकल टीम अपना काम पूरा कर लेगी तो बुमराह की फिटनेस पर टीम मैनेजमेंट को सूचित कर दिया जाएगा.
जनवरी में हुआ था पहला स्कैन
रिपोर्ट तैयार होने के बाद न्यूजीलैंड के डॉक्टर रोवन शाउटन की राय भी ली जा सकती है. जनवरी में जब बुमराह का पहला स्कैन हुआ था तो रिपोर्ट डॉक्टर शाउटन के साथ शेयर की गई थी और इस बार भी उन्हें लूप में रखे जाने की संभावना है.
स्कैन रिपोर्ट पर होगी नजरें
चैंपियंस ट्रॉफी की फाइनल टीम तय करने का आखिरी वक्त अब ज्यादा दूर नहीं है. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट बुमराह पर फैसला लेने के लिए रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है. कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे से पहले कहा था कि स्कैन की रिपोर्ट मिलने के बाद बुमराह की उपलब्धता पर तस्वीर साफ हो पाएगी.
बुमराह नहीं तो कौन?
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में जसप्रीत बुमराह की जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया था. अब यह देखना बाकी है कि अगर बुमराह तय समय तक फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह सिलेक्टर्स मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को चुनते हैं या फिर हर्षित राणा की गति को. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार के बाद से बुमराह क्रिकेट से दूर हैं. पीठ में सूजन के बाद उन्हें पांच सप्ताह के लिए आराम की सलाह दी गई थी. तब से वह एक्शन से दूर हैं. वापसी के लिए बेकरार बुमराह 2 फरवरी को वह बेंगलुरु पहुंचे हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 16:44 IST