Agency:पीटीआई
Last Updated:February 07, 2025, 19:39 IST
Delhi Security News: दिल्ली में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है और सबको शनिवार का इंतजार है. 8 फरवरी 2025 को मतों की गिनती है, जिसे देखते हुए देश की राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
![दिल्लीवालों संभल कर...15000 से ज्यादा जवानों की तैनाती, दुर्ग की तरह सुरक्षा दिल्लीवालों संभल कर...15000 से ज्यादा जवानों की तैनाती, दुर्ग की तरह सुरक्षा](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/america-deport-1-2025-02-91d86efd92d378260557d1e4361eb79d.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की काउंटिंग को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बाद अब सभी को रिजल्ट का इंतजार है. काउंटिंग को देखते हुए दिल्ली को अभेद्य किला बना दिया गया है. हजारों की तादाद में दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती की गई है, ताकि किसी तरह की कोई समस्या न होने पाए. काउंटिंग सेंटर्स के साथ ही बॉर्डर वाले इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया गया है. सुरक्षाबलों को किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. खासकर मतगणना केंद्रों के आसपास अशांति फैलाने वाले तत्वों और घटनाओं पर जवानों की पैनी नजर रहेगी. जरा सी गलती पर डायरेक्ट एक्शन होगा.
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले 19 मतगणना केंद्रों के लिए प्रति केंद्र दो अर्धसैनिक बल की कंपनियों सहित 10,000 पुलिसकर्मियों की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. स्पेशल सीपी देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने काउंटिंग के दिन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ‘हमने (मतगणना के दिन के लिए) मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की है. केवल अधिकृत कर्मियों को ही मतगणना केंद्रों के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी, जहां मोबाइल फोन का उपयोग सख्त वर्जित होगा.’ काउंटिंग सेंटर्स के अंदर मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर सुरक्षाकर्मी सख्त रुख रखेंगे.
अभेद्य किला
स्पेशल सीपी देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि प्रत्येक मतगणना केंद्र पर अर्धसैनिक बलों की दो कंपनियां तैनात की जाएंगी. उन्होंने आगे बताया कि दिल्ली पुलिस के जवान काउंटिंग सेंटर्स के बाहर सुरक्षा की जांच करेंगे. स्पेशल सीपी श्रीवास्तव ने कहा, ‘दो मेटल फ्रेम डिटेक्टर, हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टर और एक्स-रे मशीनें मतगणना केंद्रों की उचित सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी. दिल्ली पुलिस पहले ही सभी मतगणना केंद्रों पर तोड़फोड़ विरोधी जांच कर चुकी है.’ बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले गए थे, जबकि काउंटिंग 8 फरवरी 2025 को है.
हर काउंटिंग सेंटर्स की मॉनिटरिंग
दिल्ली के स्पेशल सीपी ने काउंटिंग सेंटर्स की निगरानी व्यवस्था को लेकर भी बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि एक अतिरिक्त डीसीपी स्तर के अधिकारी दिल्ली के सभी काउंटिंग सेंटर्स की निगरानी करेंगे, ताकि कानून व्यवस्था को बनाए रखा जा सके. मतगणना प्रक्रिया के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पुलिस टीमें पहले से ही रिटर्निंग अधिकारियों और राजनीतिक दल के सदस्यों के साथ को-ऑर्डिनेट कर रही हैं. उन्होंने बताया कि पीसीआर वैन तैनात की जाएंगी और ट्रैफिक पुलिस के जवान वाहनों की आवाजाही को सुचारू बनाएंगे, ताकि जाम जैसी स्थिति पैदा न हो.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 19:39 IST