Last Updated:February 07, 2025, 19:37 IST
Jaipur Latest News : जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को बैंकॉक से एयर एशिया की आने वाली फ्लाइट से दो यात्री खुशी-खुशी फ्लाइट से उतरे. दोनों युवक नखरे दिखाते हुए बैग टांगे जा रहे थे. डीआरआई की टीम ने दोनों को हिरासत ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- दो संदिग्ध यात्री जयपुर एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए.
- तलाशी में दुर्लभ प्रजाति के सांप, बिच्छू और मकड़ियां मिलीं.
- वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.
जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बैंकॉक से आई फ्लाइट से अलग-अलग प्रजाति के सांप, मकड़ियां और बिच्छू पकड़े हैं. विभाग के अधिकारियों नेर दो संदिग्ध यात्रियों को हिरासत में लिया है. जांच में सामने आया कि नशे के लिए सांप-मकड़ी छिपकली की तस्करी की जा रही थी. बड़ी संख्या दुर्लभ प्रजाति के सांप,केकड़े, मकड़ियां ओर बिच्छू की तस्करी की बात सामने आई है. बैंकॉक से आई फ्लाइट में दो यात्री तस्करी करते पकड़े गए. नशे के सौदागर छोटे-छोटे पैकेटों में जहरीले जीवों को बंद कर ला रहे थे. जयपुर DRI की सूचना पर कस्टम विभाग की टीम ने जांच के दौरान पकड़ा दोनों आरोपियों को पकड़ा. वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.
कस्टम अधिकारियों ने बताया, ‘मुखबिर ने बैंकॉक से एयर एशिया की आने वाली फ्लाइट में दो संदिग्ध यात्रियों की जानकारी दी थी. जैसे ही फ्लाइट जयपुर में लैंड हुई, दोनों को हिरासत में लेकर तलाशी देने को कहा गया. तलाशी में दोनों संदिग्ध यात्रियों के पास से प्लास्टिक के 7 डिब्बे मिले. जैसे ही इन डिब्बों को खोला गया, वहां पर मौजूद अफसरों के होश उड़ गए. डिब्बों में दुर्लभ प्रजाति के सांप, बिच्छू और मकड़ियां थीं.’
इससे पहले, जयपुर एयरपोर्ट पर डीआरआई की यूनिट ने कार्रवाई करते हुए एक सोना तस्कर को पकड़ा था. तस्कर के पास से तकरीबन 700 ग्राम सोना रिकवर हुआ था जिसकी कीमत तकरीबन 60 लाख रुपये बताई गई. सोना तस्करी का आरोपी एयर अरेबिया की फ्लाइट से जयपुर पहुंचा था. उसने बड़ी सफाई से मिक्सर-ग्राइंडर की मोटर में सोने के बिस्किट छिपा रखे थे. DRI जयपुर यूनिट की टीम ने जब सामान की तलाशी ली तो पाया कि मशीन के पार्ट्स के साथ छेड़छाड़ की गई है. सोना तस्कर को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 07, 2025, 19:37 IST