Last Updated:February 07, 2025, 19:36 IST
Jeet Adani and Diva Shah wedding: बिजनेसमैन गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी 7 फरवरी को दीवा शाह के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. यह शादी अहमदाबाद के शांतिग्राम में पारंपरिक जैन और गुजराती रीति-रिवाजों के ...और पढ़ें
![जीत अडानी-दीवा शाह की शाही शादी आज, देखें क्या है खास जीत अडानी-दीवा शाह की शाही शादी आज, देखें क्या है खास](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/wedding-17-2025-02-a1e77ca7ac4b0d3012e67825d5e6ca38.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
आज अहमदाबाद में रची जाएगी जीत अडानी और दीवा शाह की शादी, जानिए खास बातें.
Jeet Adani-Diva Shah wedding highlights: बिजनेस टाइकून गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी और दीवा शाह की शादी 7 फरवरी यानी आज, अहमदाबाद में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न होगी. यह शादी सादगी और पारंपरिक तरीके से आयोजित की जाएगी, जिसमें जैन और गुजराती परंपराओं का पालन किया जाएगा. शादी का आयोजन अडानी टाउनशिप शांतिग्राम में किया जा रहा है. जीत और दीवा ने अपनी शादी को एक सामाजिक पहल से भी जोड़ा है, जिसमें दिव्यांगों की सहायता के लिए ‘मंगल सेवा’ का संकल्प लिया गया है. इस खास मौके पर जाने-माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा दिव्यांगों के साथ मिलकर दूल्हा-दुल्हन के लिए विशेष शॉल डिजाइन किया है.
शादी का भव्य वेन्यू और खूबसूरत सजावट-
शादी के वेन्यू की बात करें तो सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वेन्यू काफी भव्य और आकर्षक सजावट में दिख रहे हैं. शादी समारोह में पारंपरिक और आधुनिक कला का खूबसूरत संगम देखने को मिल रहा है. बता दें कि यहां दिल्ली के ‘फैमिली ऑफ डिसेबल्ड’ (FOD) और चेन्नई के ‘काई रस्सी’ जैसे NGO भी अपनी भागीदारी निभा रहे हैं.
इंटर नेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दीवा शाह भारी कढ़ाई वाले बेबी पिंक और ब्लैक कलर के खूबसूरत ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने बालों को पीछे बांध रखा है और एक खास ग्रंज स्टाइल नेकलेस पहना है. वहीं, जीत अडानी सफेद कुर्ते में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में वे अपनी शादी की तैयारियों के दौरान विभिन्न शिल्पकारों के स्टॉल पर जाते हुए भी नजर आ रहे हैं.
शादी के वेन्यू पर कई पारंपरिक कलाकारों को भी खास जगह दी गई है. फिरोजाबाद के मुन्ना और नज़मीन द्वारा बनाए गए सुंदर कांच के आर्ट पीस, बिबाजी चूड़ीवाला के खूबसूरत कांच की चूड़ियां, वहीं, ‘फैमिली ऑफ डिसेबल्ड’ के कलाकारों द्वारा हाथ से पेंट किए गए गिलास इस आयोजन की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं.
शादी से पहले जीत अडानी और दीवा शाह ‘मिट्टी कैफे’ नामक NGO गए, और यहां उन्होंने अपनी शादी का न्यौता दिया, केक काटा और वहां के लोगों के साथ समय बिताया.
यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि मेरा बेटा जीत और बहू दिवा अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत एक पुण्य संकल्प से कर रहे हैं।
जीत और दिवा ने प्रति वर्ष 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख का आर्थिक सहयोग कर ‘मंगल सेवा’ का संकल्प लिया है।
एक पिता के रूप में यह ‘मंगल… pic.twitter.com/tKuW2zPCUE
— Gautam Adani (@gautam_adani) February 5, 2025
गौतम अडानी ने X पर जानकारी दी कि जीत और दीवा ने एक बड़ी पहल के तहत ‘मंगल सेवा’ के रूप में 500 विकलांग नवविवाहित महिलाओं को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का संकल्प लिया है.
इस शादी में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का भी खास योगदान है. उन्होंने NGO ‘फैमिली ऑफ डिसेबल्ड’ के साथ मिलकर जीत और दीवा के लिए खास शॉल डिजाइन किए हैं. यह पहल फैशन और सोशल वर्क को जोड़ने की एक अनोखी मिसाल है.
इस तरह कह सकते हैं कि जीत अडानी और दीवा शाह की शादी सादगी और सामाजिक योगदान का एक बेहतरीन उदाहरण बनने जा रही है, जिसमें पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सोशल वर्क को भी खास महत्व दिया जा रहा है.
First Published :
February 07, 2025, 19:36 IST