Last Updated:February 07, 2025, 19:37 IST
इंस्टाग्राम यूजर लक्ष्य यादव (@multipliy) एक कंटेंट क्रिएटर हैं जो बिजनेस से जुड़े रोचक वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो भारत में प्राइवेट जेट का पूरा गणित समझ...और पढ़ें
![शख्स ने बताया भारत में प्राइवेट जेट रखने का गणित, लोग लेने लगे मजे! शख्स ने बताया भारत में प्राइवेट जेट रखने का गणित, लोग लेने लगे मजे!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/private-jet-price-2025-02-da724e2ad5ad8da1fe4f66788b466f87.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
भारत में प्राइवेट जेट रखने के लिए कितना खर्च करना होगा? (फोटो: Canva)
हाइलाइट्स
- लक्ष्य यादव ने प्राइवेट जेट का खर्च बताया
- वीडियो पर लोगों ने मजे लिए और प्रतिक्रियाएं दीं
- भारत में प्राइवेट जेट रखने का खर्च 29 करोड़ रुपये
फिल्मों में जब आप किसी किरदार को प्राइवेट जेट (Cost of owning backstage pitchy successful India) में यात्रा करते देखते होंगे, तो आपका भी मन करता होगा कि आप उतने ही अमीर हो जाएं, आपके भी अपना प्राइवेट जेट हो, जिसमें आप देश-दुनिया की यात्रा करें. पर भारत में प्राइवेट जेट रखने का खर्च कितना आता है? हाल ही में एक शख्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर इसकी जानकारी दी. उसके वीडियो को गंभीरता से लेने के बजाये लोग मजे लेने लगे!
इंस्टाग्राम यूजर लक्ष्य यादव (@multipliy) एक कंटेंट क्रिएटर हैं जो बिजनेस से जुड़े रोचक वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो भारत में प्राइवेट जेट का पूरा गणित समझा रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि भारत में प्राइवेट जेट खरीदने और उसे रखने की कितनी कीमत लोगों को चुकानी पड़ती है.
भारत में प्राइवेट जेट रखने में कितना खर्चा होगा
उन्होंने बताया कि प्राइवेट जेट को खरीदना उतना मुश्किल नहीं है, जितना उसको रखना. उन्होंने सेस्ना साइटेशन CJ3+ प्राइवेट जेट का गणित समझाया. ये प्लेट 25 से 30 करोड़ का मिल जाएगा. पार्किंग फीस होगी 2 से 3 लाख रुपये, साथ ही हैंगर फीस. पायलट को 4 लाख रुपये महीने की भी सैलरी दी जाए तो महीने के होंगे 50 लाख रुपये. बजट कम की वजह से कैबिन क्रू नहीं रखा जाएगा. 100 घंटे प्लेन उड़ाने के लिए लगभग 1 करोड़ रुपये के ईंधन की जरूरत पड़ेगी. हर बार लैंड करने पर लैंडिंग फीस देनी पड़ती है, जो साल के करीब 2 लाख रुपये होते हैं. वहीं इंश्योरेंस और मेंटेनेंस के लिए 1 करोड़. इसके अलावा अन्य खर्चों के लिए 30 लाख रुपये. कुल मिलाकर हुए 29 करोड़ रुपये.
वीडियो पर लोगों ने लिए मजे
इस वीडियो को 68 लाख रुपये मिल चुके हैं, जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. लोगों ने वीडियो पर खूब मजे लिए. एक यूजर ने लिखा- “अकाउंट में 29 रुपये हैं, लेकिन फिर भी पूरा वीडियो देख लिया!” वहीं एक ने पूछा- “सेकंड हैंड प्लेन का क्या बजट होगा?” एक ने कहा- “हिम्मत तो देखो मेरी, पूरा वीडियो देख लिया!” एक ने कहा- “भाई लिंक दो, ऑर्डर करना है.”
First Published :
February 07, 2025, 19:37 IST
शख्स ने बताया भारत में प्राइवेट जेट रखने का गणित, लोग लेने लगे मजे!