Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 07, 2025, 16:42 IST
Jaipur News : राजस्थान पुलिस ने साइबर ठगों की कमर तोड़ते हुए 'ऑपरेशन साइबर शिल्ड' में बड़ी सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने करीब एक महीने चले इस अभियान के तहत साइबर ठगी में काम लिए जा रहे 52 हजार 317 सिम कार्ड और...और पढ़ें
![राजस्थान पुलिस की बड़ी सफलता, बंद करवा दिए ठगों के 52 हजार ज्यादा सिम कार्ड राजस्थान पुलिस की बड़ी सफलता, बंद करवा दिए ठगों के 52 हजार ज्यादा सिम कार्ड](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Jaipur-big-news-2025-02-1b07be93a60e8ef433d512bef003791d.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
राजस्थान पुलिस के 'ऑपरेशन साइबर शिल्ड' की बड़ी सफलता.
हाइलाइट्स
- राजस्थान पुलिस ने 52 हजार सिम कार्ड ब्लॉक किए।
- ऑपरेशन साइबर शील्ड में 543 ठग गिरफ्तार।
- 8.87 करोड़ रुपये की ठगी की रकम होल्ड की।
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजस्थान पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए गहन पड़ताल के बाद 52 हजार 317 सिम कार्ड और 27 हजार 292 मोबाइल ब्लॉक करवा दिए हैं। सीएम भजनलाल शर्मा के निर्देश पर राजस्थान पुलिस की ओर से प्रदेश में साइबर क्राइम कंट्रोल के लिए 2 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक ‘ऑपरेशन साइबर शील्ड’ चलाया गया. इसमें लोगों को ठगी का शिकार बनाकर हड़पी गई 8 करोड़ 87 लाख 85 हजार 617 रुपये की रकम होल्ड करवाने में भी सफलता मिली है.
डीजीपी यूआर साहू के मुताबिक ‘ऑपरेशन साइबर शील्ड’ के तहत 171 केस दर्ज कर 543 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें 319 के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई. 52 हजार 317 सिम कार्ड और 27 हजार 292 मोबाइल ब्लॉक कराने के साथ चोरी तथा गुम हुए कुल 5201 मोबाइल बरामद किये गए हैं. साहू ने बताया कि अभियान के तहत 41.63 लाख रुपये की नगदी सहित बड़ी संख्या में साइबर ठगी की ओर काम में लिए जा रहे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, वाहन इत्यादि जब्त किये गए हैं.
5201 मोबाइल फोन जब्त, 4991 लौटाए
गुम और चोरी हुए मोबाइल कुल 5201 मोबाइल बरामद कर जब्त किए गए हैं. इनमें से 4991 मोबाइल पीड़ितों को लौटा दिए गए हैं. रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP), राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 और पुलिस थानों पर प्राप्त परिवादों पर कार्रवाई के तहत 84 नये प्रकरण दर्ज कर ठगी गई कुल रकम 47 करोड़ 46 लाख 55 हजार 571 में से 8 करोड़ 87 लाख 85 हजार 617 होल्ड कराये गये हैं.
सैंकड़ों इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए
इस अभियान के दौरान पुलिस ने साइबर ठगी की वारदातों में काम लिए जा रहे 35 लैपटॉप, टेबलेट और आईपेड समेत 58 कम्प्यूटर, सीपीयू तथा एलईडी बरामद की है. इनके अलावा 847 मोबाइल, 740 सिम, 19 राउटर, वाई-फाई, डोंगल, 60 आईडी व अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं. ठगों के पास 245 बैंक पासबुक, चैकबुक, 10 सेविंग अकांउट किट भी मिले हैं. उनके पास से 6 फिंगर प्रिंट बायोमैट्रिक मशीन, 660 एटीएम और क्रेडिट कार्ड तथा 18 फोर व्हील गाड़िया जब्त की गई है. पुलिस अभी भी साइबर ठगों पर नजरें गड़ाए हुए है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 07, 2025, 16:42 IST