Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 07, 2025, 16:35 IST
दरभंगा शहर में हर जगह बंदरों का आतंक फैला हुआ है और मोहल्ले में सैकड़ों की संख्या में लोगों के छत पर बंदर दौड़ते रहता है. सिंटेक्स का नल तोड़ देता है. कभी-कभी घर के अंदर भी किचन में घुस के खाने-पीने का समान फल,...और पढ़ें
बंदरों का आतंक
हाइलाइट्स
- दरभंगा में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है.
- बंदर घरों में घुसकर सामान नष्ट कर रहे हैं.
- नगर निगम की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं.
दरभंगा:- दरभंगा शहरी क्षेत्र में शायद कोई भी मोहल्ला ऐसा नहीं होगा, जहां बंदरों का आतंक नहीं हो. आए दिन इसकी बढ़ती संख्या लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रही है. हर मोहल्ले में झुंड बनाकर अचानक से आ धमकने वाले इस गैंग से लोग परेशान हो गए हैं. घर के अंदर रखे सामानों को लेकर इधर से उधर कर देना या फिर छत पर लगे पानी की सप्लाई पाइप को तोड़ देना, लोगों के लिए मुसीबत के साथ-साथ आर्थिक नुकसान का भी रोजाना खतरा बना रहता है. इस ओर नगर निगम की कोई भी सकारात्मक पहल नहीं होने से लोगों में मायूसी बनी हुई है.
उत्पाद ऐसा कि लोग हो रहे परेशान
स्थानीय लोगों का कहना है कि दरभंगा शहर में हर जगह बंदरों का आतंक फैला हुआ है और मोहल्ले में सैकड़ों की संख्या में लोगों के छत पर बंदर दौड़ते रहता है. सिंटेक्स का नल तोड़ देता है. कभी-कभी घर के अंदर भी किचन में घुस के खाने-पीने का समान फल, सब्जी वगैरह को नष्ट कर देता है. जब लोग उसको भगाने का प्रयास करते हैं, तो वह काटने के लिए दौड़ता है. इस तरह जहां नगर निगम का कार्यालय है, वहां के भी पूरे मोहल्ले के लोग बंदरों के आतंक से परेशान हैं और नगर निगम इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
ये भी पढ़ें:- कुबेर के खजाने से कम नहीं यह देशी नस्ल की गाय! साल में 300 दिन देगी बाल्टी भर दूध, कहीं भी कर सकते हैं पालन
लगातार बढ़ते जा रहा आतंक
कह सकते हैं कि दिन-ब-दिन दरभंगा शहरी क्षेत्र में लगातार बंदरों का आतंक बढ़ते जा रहा है. लेकिन जो जवाब दे रहे हैं, वह बेपरवाह है. लोगों की परेशानी आए दिन बढ़ती जा रही है. रोजाना हजार, दो हजार का आर्थिक नुकसान लोगों को उठाना पड़ रहा है, क्योंकि छत पर लगे नल के पाइप को बंदरों के द्वारा आए दिन तोड़ दिया जाता है. घरों में घुसकर भी सामानों को क्षति पहुंचाया जाता है, भागने पर काटने के लिए दौड़ता है.
Location :
Darbhanga,Bihar
First Published :
February 07, 2025, 16:35 IST