![Arvind Kejriwal targeted the Election Commission said they are refusing to share the number of votes](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर मतदान हो चुका है। 8 फरवरी को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बीच बीते दिनों अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनके विधायकों व उम्मीदवारों से संपर्क किया और उन्हें 15 करोड़ रुपये ऑफर किए हैं। इस बीच एसीबी की टीम इस मामले में पूछताछ करने के लिए अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची है। जानकारी के मुताबिक, सांसद संजय सिंह के बयान भी एसीबी दफ्तर में दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं संजय सिंह के साथ उनकी लीगल टीम मौजूद है।
अरविंद केजरीवाल ने शेयर किया पोस्ट
इस बीच अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'चुनाव आयोग ने कई बार अनुरोध करने के बावजूद फॉर्म 17सी और हर विधानसभा में हर बूथ पर डाले गए वोटों की संख्या अपलोड करने से इनकार कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने एक वेबसाइट बनाई है - https://transparentelections.in जिस पर हमने हर विधानसभा के सभी फॉर्म 17सी अपलोड कर दिए हैं। इस फॉर्म में हर बूथ पर डाले गए वोटों का पूरा ब्योरा है। दिनभर हम हर विधानसभा और हर बूथ का डेटा सारणीबद्ध प्रारूप में भी पेश करेंगे ताकि हर मतदाता इस जानकारी तक पहुंच सके। यह कुछ ऐसा है जो चुनाव आयोग को पारदर्शिता के हित में करना चाहिए था लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे ऐसा करने से इनकार कर रहे हैं।'
'आप' प्रवक्ता ने एसीबी पर साधा निशाना
इस मामले में अब आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, 'भाजपा अपनी हार से बौखला गई है। वो किसी तरह कल के नतीजों से पहले अरविंद केजरीवाल को परेशान करने की कोशिश कर रही है। एसीबी की टीम के पास न तो कोई कानूनी नोटिस है और न ही उनके पास कोई स्टांप है। संजय सिंह भाजपा के खिलाफ हमारी शिकायत दर्ज कराने के लिए एसीबी ऑफिस में हैं। बिना किसी कागज के यहां आने का क्या मतलब है।' उन्होंने कहा, 'भाजपा की हार की बौखलाहट है। ये फड़फड़ाता हुआ दीया है जो अरविंद केजरीवाल को परेशान करना चाहता है।'