Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 10:17 IST
Jabalpur Weather: जबलपुर में ठंड ने पलटवार किया, 48 घंटे में दिन का तापमान 10 डिग्री गिरा, उत्तरी ठंडी हवा के कारण अधिकतम तापमान 29.5 से 23.8 डिग्री पर पहुंचा.
जबलपुर में ठंड का कम बैक.
हाइलाइट्स
- जबलपुर में 48 घंटे में 10 डिग्री तापमान गिरा.
- ठंड के कारण लोग फिर से गर्म कपड़े पहनने लगे.
- पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी का असर.
जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में ठंड ने एक बार फिर पलटवार किया है. हैरान करने वाली बात यह है कि 48 घंटे में 10 डिग्री तापमान गिरा है. इसके चलते एक बार फिर मौसम की नहीं बल्कि आम आदमी की भी रंगत बदल गई है.
शहर में दिनभर सिहराती सर्द हवा के बाद दो दिन और ठंडक इसी तरह खुली रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, ठंड ने विदाई से पहले एक बार फिर जोरदार पलटवार किया है. जहां पहाड़ों से आ रही उत्तरी ठंडी हवा के कारण 48 घंटे में अधिकतम तापमान 10 डिग्री तक लुढ़क गया. जबकि न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.
ठंड का कम बैक, गर्म कपड़े फिर निकले
मौसम में ठंडक घुलने के बाद दिन में भी अब आम आदमी गर्म कपड़े पहन कर निकलने को मजबूर हो गए हैं. जिसके पीछे का कारण ठंड का कम बैक करना है. जहां धूप का असर भी कम दिखाई देने को मिल रहा है. फिलहाल उत्तरी हवा के प्रभाव से गुरुवार के दिन अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री से गिरकर 23.8 डिग्री पर पहुंच गया. जबकि एक दिन पहले चार डिग्री तापमान में गिरावट आई थी. वहीं न्यूनतम तापमान 3 डिग्री गिरने के साथ ही 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले साल आज के दिन अधिकतम तापमान 23.8 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया था.
पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी का असर
क्षेत्रीय मौसम कार्यालय के मुताबिक पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवती परिसंचरण के कारण बर्फबारी हुई है. जहां कुछ हिस्सों में वर्षा के कारण उत्तरी हवा में बर्फीली ठंड खुल गई. लिहाजा वर्तमान में हवा का रुख भी पूरी तरह से उत्तरी हो गया है. इसके चलते 5 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तरी ठंडी हवा चल रही है. जिसके कारण ही दिन में ठंडक का असर बना हुआ है.
Location :
Jabalpur,Madhya Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 10:17 IST