Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 07, 2025, 10:15 IST
Gaya News: सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह कहा कि विश्वविद्यालय ने इस शैक्षणिक सत्र से एलएलएम एक वर्षीय कार्यक्रम की सीटों की संख्या पहले की 38 सीटों से बढ़ाकर 50 कर दी है. पात्रता मापदंडों को पूरा क...और पढ़ें
![सीयूएसबी में PG के 28 विषयों में 1158 सीटों पर नामांकन,8 फरवरी तक करें आवेदन सीयूएसबी में PG के 28 विषयों में 1158 सीटों पर नामांकन,8 फरवरी तक करें आवेदन](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4959281_cropped_05022025_193834_cropped_11012025_124101_im_2.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
एलएलएम एक वर्षीय कार्यक्रम की सीटों की संख्या पहले की 38 सीटों से बढ़ाकर 50 कर द
शैक्षणिक सत्र 2025-26 में सीयूईटी-पीजी-2025 के माध्यम से बिहार के गया में स्थित दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय के 28 स्नातकोत्तर विषय के 1158 सीट में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 08 फरवरी, 2025 को समाप्त हो रही है. सीयूएसबी और सीयूईटी-पीजी-2025 में भाग लेने वाले अन्य विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा एनटीए द्वारा मार्च 2025 में आयोजित की जाएगी.
सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह कहा कि विश्वविद्यालय ने इस शैक्षणिक सत्र से एलएलएम एक वर्षीय कार्यक्रम की सीटों की संख्या पहले की 38 सीटों से बढ़ाकर 50 कर दी है. पात्रता मापदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार 08 फरवरी, 2025 को या उससे पहले https://cuetpg.ntaonline.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क 7000 रुपये
उप कुलसचिव शैक्षणिक और परीक्षा कुमार कौशल ने कहा कि सीयूएसबी में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को https://cuetpg.ntaonline.in/ पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत करना आवश्यक है. भारत के परीक्षा केंद्रों में आवेदन शुल्क (दो टेस्ट पेपर तक) सामान्य के लिए 1400 रुपये, ओबीसी-एनसीएल / जनरल-ईडब्ल्यूएस के लिए 1200 रुपये एससी/एसटी/थर्ड जेंडर के लिए 1100 और पीडब्ल्यूबीडी के लिए 1000 रुपये. अतिरिक्त टेस्ट पेपर (प्रति टेस्ट पेपर) की फीस सामान्य के लिए 700 रुपये और अन्य श्रेणियों के लिए 600 रुपये है.भारत के बाहर के परीक्षा केंद्रों के लिए दो पेपर तक के लिए आवेदन शुल्क 7000 रुपये और अतिरिक्त पेपर के लिए 3500 रुपये है. 90 मिनट (1 घंटा 30 मिनट) की ऑनलाइन (सीबीटी) परीक्षा 13 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 के बीच पूरे देश में और एनटीए द्वारा निर्धारित विदेशों के केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
First Published :
February 07, 2025, 10:15 IST