Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 10:21 IST
Varanasi News: राहुल गांधी के खिलाफ अमेरिका में भड़काऊ बयान देने के मामले में वाराणसी कोर्ट में अर्जी दाखिल, अगली सुनवाई 25 फरवरी को। उत्तर प्रदेश सरकार और राहुल गांधी को नोटिस जारी।
![राहुल गांधी को अब इस कोर्ट ने भेजा नोटिस, सिखों की पगड़ी को लेकर दिया था बयान राहुल गांधी को अब इस कोर्ट ने भेजा नोटिस, सिखों की पगड़ी को लेकर दिया था बयान](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/rahul-new-2025-02-b6527dfdf10e77a523452f2dc4310b72.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Varanasi News: राहुल गांधी को कोर्ट का नोटिस
हाइलाइट्स
- राहुल गांधी को वाराणसी कोर्ट ने नोटिस जारी किया
- अगली सुनवाई की तारीख 25 फरवरी तय की गई
- राहुल गांधी पर अमेरिका में भड़काऊ बयान देने का आरोप
वाराणसी. अमेरिका में भड़काऊ बयान देने के मामले में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए जिला जज संजीव पांडेय की कोर्ट में गुरुवार को एक अर्जी दाखिल की गई. कोर्ट ने इस अर्जी को स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई की तारीख 25 फरवरी तय की है. साथ ही, उत्तर प्रदेश सरकार और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है ताकि वे अपना पक्ष रख सकें.
इससे पहले, निचली अदालत ने 28 नवंबर 2024 को राहुल गांधी के खिलाफ दी गई अर्जी को खारिज कर दिया था. सारनाथ थाना क्षेत्र के तिलमापुर के पूर्व प्रधान नागेश्वर मिश्र ने अपने वकील के माध्यम से जिला जज की कोर्ट में यह अर्जी दाखिल की. अर्जी में कहा गया कि निचली अदालत ने हमारी अर्जी को बिना उचित विचार के खारिज कर दिया था.
अमेरिका में दिया था ये बयान
अर्जी में यह भी कहा गया कि पिछले साल अमेरिका के दौरे पर गए राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में सिखों के बीच असुरक्षा का माहौल है. उन्हें पगड़ी और कड़ा पहनने का अधिकार नहीं है और न ही गुरुद्वारों में जाने की अनुमति है. राहुल गांधी के इस बयान का खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने समर्थन किया है. अर्जी में आरोप लगाया गया है कि राहुल गांधी के इस बयान से ऐसा लगता है कि वे भारत में गृहयुद्ध भड़काने की साजिश कर रहे हैं.
बरेली में भी परिवाद दर्ज
गौरतलब है कि इससे पहले बरेली के एमपी-एमएलए कोर्ट में भी राहुल गांधी के खिलाफ राष्ट्र गौरव के अपनाम का परिवाद दाखिल किया गया है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस के साथ इंडियन स्टेट से लड़ाई का बयान देकर राष्ट्र के गौरव को नुक्सान पहुंचाया है.
Location :
Varanasi,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 10:21 IST
राहुल गांधी को अब इस कोर्ट ने भेजा नोटिस, सिखों की पगड़ी को लेकर दिया था बयान