Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 13:13 IST
Milkipur Upchunav Result: अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए विवादित बयान दिया और सपा ने वाराणसी में चुनाव आयोग का पिंडदान किया। मिल्कीपुर उपचुनाव में रिकॉर्ड 65.35% मतदान हुआ।
![अखिलेश ने भेजा था कफन, अब चुनाव आयोग का हुआ पिंडदान, जानिए क्या है माजरा अखिलेश ने भेजा था कफन, अब चुनाव आयोग का हुआ पिंडदान, जानिए क्या है माजरा](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/pinddan-2025-02-bf804f9bcb64f1802df3e9e8169a2f54.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Varanasi News: वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओ ने किया चुनाव आयोग का पिंडदान
हाइलाइट्स
- अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया
- मिल्कीपुर उपचुनाव में 65.35% रिकॉर्ड मतदान हुआ
- सपा ने वाराणसी में चुनाव आयोग का पिंडदान किया
वाराणसी. अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग के कार्यों पर सवाल उठाते हुए विवादित बयान दिया था. अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को मारा बताते हुए कफन भेजने की बात कही थी. उनके बयान के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यालयों ने भी अपने मुखिया का समर्थन करते हुए चुनाव आयोग का पिंडदान कर दिया. यह आयोजन वाराणसी में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने किया. अब जिस तरह से समाजवादी पार्टी के नेता चुनाव आयोग पर आरोपों की झड़ी लगा रहे हैं उससे चर्चा है कि क्या समाजवादी पार्टी को हार का डर सताने लगा है.
वाराणसी के पिशाच मोचन घाट पर अखिलेश यादव के समर्थन में समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग के पोस्टर के साथ पिंडदान किया. बाकायदा सिर मुंडवाकर चुनाव आयोग के नाम का संकल्प लेते हुए श्राद्धकर्म किया गया. इस श्राद्धकर्म को पूरे विधि-विधान से सपा कार्यकर्ताओं ने संपन्न किया. सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि मिल्कीपुर चुनाव में जिस तरह से पक्षपात हुआ और चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया, ऐसे में उनका पिंडदान कराना ही सही है. सपा नेता जिशान ने कहा, “हमने चुनाव आयोग के पक्षपातपूर्ण रवैये के खिलाफ यह कदम उठाया है.”
अखिलेश यादव ने कही थी कफन चढाने की बात
अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा, “मैं चुनाव आयोग से नाराज नहीं हूं, मिल्कीपुर का चुनाव अलग चुनाव होने जा रहा है, ये मैंने कई बार कहा है. हमारे लोकतंत्र में किस तरह से मतदान होता है, मैं उन्हें दिखाना चाहता था. मैं विदेशी मीडिया को भी दिखाना चाहता था. अगर मेरे पास सफेद कपड़ा होता तो मैं चुनाव आयोग पर चढ़ा देता. वहां के एसएसपी को लगातार निर्देश दिए जा रहे थे, चुनाव कराने वाले जिम्मेदार लोग कौन हैं?”
सांसद ने की सुपचुनाव रद्द करने की मांग
इससे पहले फ़ैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए मतदान में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया. उन्होंने मांग की है कि मिल्कीपुर उपचुनाव को रद्द कर दुबारा मतदान होना चाहिए. अब जिस तरह से समाजवादी पार्टी मतदान को लेकर धांधली का आरोप लगा रहे हैं उसके बाद जानकर मान रहे हैं कि शायद रिजल्ट चौंकाने वाला हो सकता है. ऐसा ही आरोप समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद की कुंदरकी सीट और अम्बेडकरनगर की कटेहरी सीट पर हुए उपचुनाव में भी लगाया था. दोनों ही जगह समाजवादी पार्टी को करारी शिकस्त देखने को मिली थी. कुंदरकी में तो 31 साल बाद सपा का किला ढह गया. अब सपा के एक और मजबूत गढ़ पर बीजेपी की निगाहें टिकी हुई हैं.
मिल्कीपुर में रिकॉर्ड वोटिंग
मिल्कीपुर उपचुनाव में इस बार रिकॉर्ड वोटिंग हुई है. इस सीट पर 1977 से चुनाव हो रहा है, लेकिन कभी भी मतदान का आंकड़ा 60 प्रतिशत से अधिक नहीं हुआ. लेकिन इस बार 65 . 35 फीसदी मतदान से राजनीतिक पंडित भी हैरान है. कहा जा रहा है कि बढ़ा हुआ मत प्रतिशत बीजेपी के पाले में जा सकता है. बता दें कि मिल्कीपुर उपचुनाव में वोटों की गिनती शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी. मतगणना को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. उम्मीद है कि दोपहर तीन बजे तक परिणाम सामने आ जाएंगे.
Location :
Varanasi,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 13:13 IST
अखिलेश ने भेजा था कफन, अब चुनाव आयोग का हुआ पिंडदान, जानिए क्या है माजरा