Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 07, 2025, 13:08 IST
Patna News : बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना के जरिए बिहार सरकार यह सुविधा देती है. इसके तहत राज्य के किसानों द्वारा उत्पादित ताजी सब्जियां 24 घंटे के भीतर आपके घर तक पहुंचाई जाएंगी.
ऑनलाइन सब्जी डिलीवरी पटना में
हाइलाइट्स
- बिहार सरकार ने होम डिलीवरी की सुविधा शुरू की.
- ताजी सब्जियां 24 घंटे में घर पहुंचेंगी.
- Tarkaarimart App से सब्जी ऑर्डर कर सकते हैं.
पटना. अगर आप भी बाजार की भीड़-भाड़ और मोलभाव की झंझट से बचना चाहते हैं या फिर ऑफिस के काम की वजह से सब्जियां खरीदना भूल गए हैं तो अब आपको घर पर डांट सुननी नहीं पड़ेगी. अब आप अपने घरों में बैठे-बैठे भी हरी और ताजी सब्जियां ऑर्डर करके मंगा सकते हैं. यह होम डिलीवरी की सुविधा किसी प्राइवेट कंपनी से नहीं बल्कि बिहार सरकार के पहल की वजह से संभव हो रहा है. दरअसल बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना के जरिए बिहार सरकार यह सुविधा देती है. इसके तहत राज्य के किसानों द्वारा उत्पादित ताजी सब्जियां 24 घंटे के भीतर आपके घर तक पहुंचाई जाएंगी. हालांकि यह सुविधा कई सालों से उपलब्ध है लेकिन अधिकांश लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है.
कैसे करेंगे आर्डर
घर बैठे ताजी तरकारी मंगवाने के लिए आपको अपने फोन के प्ले स्टोर से Tarkaarimart App डाउनलोड करना होगा या फिर www.tarkaarimart.in जाकर सब्जियों का आर्डर कर सकते हैं. जैसे ही आप इस वेबसाइट को खोलेंगे तो आपको जिला और पिनकोड चुनने का ऑप्शन मिलेगा. सारी जानकारी भरने के बाद आप सब्जियों को चुन सकते हैं. इसके लिए कम से कम 250 रुपए की सब्जी की ऑर्डर देनी होगी. वेबसाइट पर सब्जियों और उनके दाम लिखे हुए हैं. सब्जियों की होम डिलीवरी निशुल्क की जाती हैं.
पटना सब्जी यूनियन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वेबसाइट पर दिखने वाली सारी सब्जियां सीधे किसान के खेत से आते हैं. प्रतिदिन सुबह 8 बजे तक किसान मंडी में अपनी सब्जियों के साथ आ जाते हैं. उसके बाद 11 बजे से सब्जियों की होम डिलीवरी शुरू होती है. अगर आप सुबह के 10 बजे तक सब्जी का ऑर्डर वेबसाइट के जरिए कर देते हैं तो उसी दिन शाम तक सब्जियों की होम डिलीवरी हो जाएगी अगर 10 बजे के बाद करते हैं तो अगले दिन सब्जी आपके घर पहुंचेगी. पटना शहर के हॉस्पिटल, होस्टल, जेल, विधानसभा समेत कई जगहों पर सब्जी की होम डिलीवरी चल रही है. आपको बता दें कि अभी तक इस व्यवस्था का लाभ सिर्फ पटना और पूर्वी चंपारण के लोग ही ले सकते हैं.
आउटलेट भी खोलने की है तैयारी
पटना के सुधा के साथ सब्जियों के भी आउटलेट खोलने की तैयारी है. इसको लेकर पिछले दिनों वेजफेड और कॉम्फेड के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसमें सब्जी बिक्री के लिए संयुक्त रूप से तरकारी सुधा आउटलेट खोलने पर चर्चा हुई. सुधा आउटलेट के निकट खाली स्थान पर वेजफेड का सब्जी बिक्री आउटलेट खोलने की तैयारी है. यानी कि जल्द ही सुधा और तरकारी का आउटलेट एक ही जगह देखने को मिलेगी. आम लोग दूध-दही के साथ सब्जी की भी खरीद करते हुए दिखाई दे सकते हैं.
First Published :
February 07, 2025, 13:08 IST