Agency:Local18
Last Updated:February 07, 2025, 13:08 IST
Viral Cow Worship: आमतौर पर जब किसी परिवार में नई कार या नया मॉपेड खरीदा जाता है, तो बेटियों के हाथों पूजा कराई जाती है, लेकिन राजकोट के विजयभाई बाबूभाई वांक जब भी नया वाहन खरीदते हैं, तो गऊमाता की पूजा करते है...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- विजयभाई नई गाड़ी खरीदते ही गऊमाता की पूजा करते हैं.
- गऊमाता के कदमों के निशान लगवाकर गाड़ी का शुभारंभ करते हैं.
- पूजा के बाद ही घर के अन्य सदस्य गाड़ी में बैठते हैं.
राजकोट: जब कोई व्यक्ति कोई नई चीज खरीदता है, तो उसकी पूजा करता है. भारत में यह परंपरा खास तौर पर देखी जाती है. नए घर में वास्तु पूजा कराई जाती है. इसके अलावा, अगर कोई कार या बाइक खरीदी जाती है, तो घर की बेटियों के हाथों उसे कुमकुम-चावल के चांदले बनाकर, आरती उतारकर पूजा कराई जाती है. लेकिन राजकोट के एक व्यक्ति ने इस परंपरा में एक नया मोड़ दिया है.
गऊमाता के कदमों से नई कार की पूजा
राजकोट में रहने वाले विजयभाई बाबूभाई वांक जब भी नया कोई वाहन खरीदते हैं, तो उसे सबसे पहले कृष्ण गौधाम गौशाला लेकर आते हैं. यहां वे गऊमाता की पूजा करते हैं. साथ ही गऊमाता के कदमों के निशान अपने वाहन पर लगवाते हैं. इसके बाद गऊमाता को अपनी कार में बैठाकर घुमाते हैं. इस तरह पूजा करने के बाद ही घर के अन्य सदस्य कार में बैठते हैं.
लोकल 18 से बात करते हुए कृष्ण गौधाम गौशाला के संचालक दिलीप चावड़ा ने बताया, “आज हमने दो फॉर्च्यूनर और एक महिंद्रा की कार खरीदी है. हमारे परिवार द्वारा हमारी गौशाला में, जिसमें 33 करोड़ देवी-देवता होते हैं, गऊमाता के कार के बोनट पर कुमकुम के कदमों के निशान लगवाते हैं. गऊमाता को कार में बैठाकर घुमाते हैं. इसके बाद कार में हमारे बच्चों को बैठाते हैं. आने वाली पीढ़ी में गऊमाता के प्रति भावना पैदा हो, इसके लिए हमारा यह नम्र प्रयास है. राजकोट की जनता के लिए हमारी गौशाला के द्वार खुले हैं. अगर आपने नई गाड़ी खरीदी है, तो यहां आकर गऊमाता की पूजा कर सकते हैं.”
अंग्रेजों की जेल जहां कभी बंद थे कैदी, अब वहां बजती शहनाइयां! कहां है ये अनोखा वेडिंग हॉल
उन्होंने आगे कहा “गऊमाता और छोटी बेटी हमारे लिए मां समान होती हैं. इसी तरह विजयभाई को गऊमाता के प्रति बहुत लगाव है. जब भी वे नई गाड़ी लाते हैं, तो गाड़ी पर गऊमाता के कदमों के निशान लगवाते हैं और पूजा करने के बाद ही गाड़ी चलाते हैं.”
First Published :
February 07, 2025, 13:08 IST
शख्स ने खरीदी गाड़ी, सबसे पहले गऊमाता को अंदर बैठाया! किया कुछ ऐसा कि सब हैरान