Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:February 07, 2025, 13:16 IST
दिल्ली के प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेला शुरू हो चुका है, जो 9 फरवरी तक चलेगा. इस बार की थीम रिपब्लिक@75 है. 2000 से ज्यादा स्टॉल, बच्चों के लिए पवेलियन, लेखक मंच और इंटरनेशनल मंच भी है. वही युवराज ने आगे ब...और पढ़ें
दिल्ली के प्रगति मैदान में लगा पुस्तक मेला
हाइलाइट्स
- दिल्ली में विश्व पुस्तक मेला 9 फरवरी तक चलेगा.
- थीम रिपब्लिक@75, 2000 से ज्यादा स्टॉल.
- बच्चों के लिए पवेलियन, लेखक और इंटरनेशनल मंच.
दिल्ली: अगर आप एक बुक लवर है तो ये ख़बर आपके लिए बेहद खास है. दिल्ली के प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेला शुरू हो चुका है, जो 9 फरवरी तक चलेगा. तो अगर आप अब तक इस बुक फेयर में नहीं गए है, तो चलिए हम आपको बताते है, कि क्यों आपको इस बुक फेयर में जाना चाहिए. इसके अलावा इस बार आपको इस फेयर में क्या खास मिलेगा, और आप यहां कैसे जा सकते है.
प्रगति मैदान में चल रहे बुक फेयर के डायरेक्टर युवराज ने लोकल 18 की टीम से बात करते हुए बताया कि इस बार का बुक फेयर की थीम रिपब्लिक@75 रखी गई है, जहां लोगों को संविधान से जुड़ी सभी जानकारी दी जा रही है, इसके साथ ही यहां 2000 से ज्यादा स्टॉल और पब्लिशर मौजूद है.
इसके अलावा यहां बच्चों के लिए पवेलियन के साथ ही अलग-अलग भाषाओं के लिये एक प्लेटफॉर्म भी दिया गया है, वही लेखक मंच और इंटरनेशनल मंच भी लगा है, इसके साथ ही साथ कल्चरल एक्टिविटी की भी व्यवस्था की गई है. वही उन्होंने आगे बताया की यहां साहित्य कला संस्कृति और ज्ञान का 9 दिन का संगम लगा है, जहां युवाओं से लेकर बच्चों तक को एक बार जरूर आना चाहिए. जहां उनको बहुत कुछ नया एक्सप्लोर करने को मिलेगा.
विदेशी किताबों के भी लगे है स्टॉल
युवराज ने बताया कि यहां हर साल इंटरनेशनल बुक स्टॉल लगता है, जहां इस बार अतिथि देश रसिया है, जिनका थीम है रूस से आई किताबें जो भारत और रूस को अभी तक जोड़ते आई है.
बच्चों से बड़ों तक के लिए है बहुत कुछ खास
वही युवराज ने आगे बताया कि बुक फेयर में बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए रोज अलग-अलग एक्टिविटी का आयोजन किया गया है, जिसमें राइटिंग वर्कशॉप, पोस्टर मेकिंग के साथ ही बच्चों के लिए ड्राइंग और पेंटिंग का आयोजन किया गया है, इसके अलावा यहां स्कूली बच्चों की एंट्री फ्री है, जबकि बड़ों की एंट्री फीस 20 रुपए रखी गई है.
आप यहां कैसे आ सकते है
इस बुक फेयर में आने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन सुप्रीम कोर्ट है, वही इसके अलावा अगर आप अपनी गाड़ी से यहां आना चाहते है तो आपको यहां पार्किंग की व्यवस्था भी मिल जाएगी.
First Published :
February 07, 2025, 13:16 IST