Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 15:16 IST
Kanpur News: कानपुर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदकर सूरज यादव ने आत्महत्या कर ली। पत्नी शोभा यादव से विवाद के बाद यह घटना प्लेटफार्म नंबर 7 पर हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
![पति- पत्नी में हो रही थी तू-तू मैं-मैं, तभी पहुंची वंदे भारत, फिर जो हुआ... पति- पत्नी में हो रही थी तू-तू मैं-मैं, तभी पहुंची वंदे भारत, फिर जो हुआ...](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/mani-shankar-aiyar-1-2025-02-7ed4d4adc0a34be511c8fc99af33e36a.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Kanpur News: वंदे भारत के आगे कूदा शख्स
हाइलाइट्स
- कानपुर स्टेशन पर युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की
- पति-पत्नी के विवाद के बाद सूरज यादव ने आत्महत्या की
- पुलिस मामले की जांच कर रही है
कानपुर. कानपुर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब वंदे भारत ट्रेन के आगे एक युवक ने कूदकर जान दे दी. यह घटना प्लेटफार्म नंबर 7 पर हुई, जहां अयोध्या से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन के सामने युवक ने आत्महत्या कर ली.
दरअसल, झारखंड के रहने वाले सूरज यादव अपनी पत्नी शोभा यादव के साथ एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने कानपुर आए थे. शुक्रवार को जब वे प्लेटफार्म नंबर 7 पर थे, तो पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि सूरज ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी.
पुलिस का कहना है कि पत्नी को पति पर शक था, जिसके चलते उनका झगड़ा हुआ और सूरज ने यह कदम उठाया. फिलहाल, जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Location :
Kanpur Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 15:16 IST
पति- पत्नी में हो रही थी तू-तू मैं-मैं, तभी पहुंची वंदे भारत, फिर जो हुआ...