Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:February 07, 2025, 15:07 IST
दिल्ली के प्रगति मैदान में वर्ल्ड बुक फेयर में वर्चुअल लाइब्रेरी एक्सपीरियंस एंपोरियम बनाया गया है, जहां वीआर हेडसेट्स के जरिए डिजिटल लाइब्रेरी का अनुभव दिया जा रहा है।
बुक फेयर में डिजिटल लाइब्रेरी बनी लोगों की पसंद
हाइलाइट्स
- प्रगति मैदान में वर्ल्ड बुक फेयर में वर्चुअल लाइब्रेरी का अनुभव.
- वीआर हेडसेट्स से डिजिटल लाइब्रेरी का अनुभव.
- हॉल नंबर 4 और 6 में फ्री एंट्री, नजदीकी मेट्रो स्टेशन सुप्रीम कोर्ट.
दिल्ली: इन दिनों दिल्ली के प्रगति मैदान में लगा वर्ल्ड बुक फेयर बुक लवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. 9 फरवरी तक चलने वाले इस बुक फेयर में शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए और बच्चों को नई टेक्नोलॉजी के जरिए पढ़ाई का महत्व बताने के लिए वर्चुअल लाइब्रेरी एक्सपीरियंस का एंपोरियम बनाया गया है, जहां खेल–खेल में लोगों को पढ़ाया जा रहा है. तो चलिए जानते हैं आखिर यह है क्या, और अगर आप इस मेले में जा रहे हैं तो आपको इसे क्यों एक्सपीरियंस करना चाहिए. एंपोरियम के वॉलिंटियर वास्थिंत ने बताया कि बुक फेयर यह एक डिजिटल एक्सपीरियंस जोन है, जहां नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके शिक्षा में जो डिजिटाइजेशन किया गया है, उसको कंबाइन करके बुक फेयर का हिस्सा बनाया गया है. यहां आपको सबसे पहले डिजीटल क्विज वॉल मिलेगी जहां सभी उम्र के लोगों के लिए सेक्शन बनाया है, और जो इस क्विज में सही जवाब देगा, उसको एनबीटी द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा है.
वीआर हैडसेट्स के जरिए मिल रहा लाइब्रेरी का एक्सपीरियंस
आगे उन्होंने बताया कि इस बुक फेयर में एक वर्चुअल लाइब्रेरी एक्सपीरियंस डिपार्टमेंट भी बनाया गया है, जहां वीआर हेडसेट्स के जरिए लाइब्रेरी का एक्सपीरियंस दिया जा रहा है.
बताया कि बुक फेयर में गेम के जरिए टेबल पर एक बुक रखी है जिसे आप जॉयस्टिक के जरिए डिजिटल लाइब्रेरी के अंदर पढ़ सकते हैं. आगे बताया कि बहुत से बच्चों को लाइब्रेरी बोरिंग लगती है, जिस वजह से इस टेक्नोलॉजी के जरिए बच्चों को डिजिटल लाइब्रेरी का एक्सपीरियंस करवाया जा रहा है.
जानिए डिजिटल लाइब्रेरी का एक्सपीरियंस कर रहे लोगों ने क्या कहा
दिल्ली के रहने वाले पुनीत ने बताया की उन्हें वर्चुअल लाइब्रेरी का कांसेप्ट बेहद पसंद आया. कहा कि आज के डिजिटल युग में यह काफी दिलचस्प है, क्योंकि आने वाले समय में सब कुछ डिजिटल होने वाला है. वहीं उन्होंने सभी को इस डिजिटल लाइब्रेरी का एक्सपीरियंस करने की सलाह दी.
कैसे पहुंचे यहां
अगर आपको भी इन सब एक्टिविटीज का एक्सपीरियंस लेना है तो आपको यह हॉल नंबर 4 और 6 के अंदर मिल जाएगा, जहां एंट्री फ्री है, लेकिन इस मेले में जाने के लिए बड़ों की एंट्री फीस 20 रुपए और बच्चों की एंट्री फ्री है. वही इसकी लोकेशन की बात करे तो यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन सुप्रीम कोर्ट है.
First Published :
February 07, 2025, 15:07 IST