![Xiaomi 15 Ultra, tech news hindi, tech news, Xiaomi India, Xiaomi 15 Ultra, xiaomi 15 ultra, xiaomi](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 15 Ultra को लेकर पिछले काफी समय से लीक्स सामने आ रही हैं। शाओमी फैंस बेसब्री से इस स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं। अब फाइनली इस स्मार्टफोन का इंतजार खत्म होने वाला है। Xiaomi 15 Ultra की लॉन्च को लेकर बड़ाअपडेट सामने आया है। यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन फरवरी के महीने में ही बाजार में दस्तक देने वाला है।
आपको बता दें कि कंपनी के फाउंडर ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर इस अपकमिंग फोन की लॉन्चिंग को कंफर्म कर दिया है। कंपनी इस इस स्मार्टफोन Xiaomi की लेटेस्ट SUV के साथ मार्केट में दस्तक देने वाला है। लीक्स की मानें तो Xiaomi 15 Ultra में कंपनी Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ लॉन्च करेगी।
CEO ने किया खुलासा
Xiaomi के सीईओ lei Jun के मुताबिक Xiaomi 15 Ultra फरवरी के महीने में ही लॉन्च होगा। हालांकि उनकी तरफ से सटीक लॉन्च डेट और समय की जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि कुछ लीक्स में यह कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 26 फरवरी को लॉन्च हो सकता है। कंपनी अब जल्द ही इसे बाजार में पेश कर सकती है क्योंकि कंपनी ने इसकी प्री बुकिंग शुरू कर दी है।
शाओमी Mi Mall पर इसके प्री ऑर्डर ले रहा है। कंपनी इसे पहले अपने होम मार्केट में उतारेगी और फिर इसके बाद Xiaomi 15 Ultra को मार्च के पहले सप्ताह में ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा सकता है। मार्च के पहले सप्ताह में ही MWC इवेंट होने जा रहा है ऐसे में काफी ज्यादा उम्मीद है कि इस इवेंट में कंपनी इसे ग्लोबल मार्केट में पेश कर सकती है।
Samsung की बढ़ेगी टेंशन
Xiaomi 15 Ultra में एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलने वाले हैं। शाओमी का यह फोन अपने कैमरा फीचर्स को लेकर लॉन्च से पहले ही सुर्खियों में बना हुआ है। इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिलने वाला है जिसमें 200 मेगापिक्सल का 4.3X ऑप्टिकल जूम सेंसर होगा। इसके अलावा इसमें 50 मेगापिक्सल के 3 और सेंसर होंगे। इसमें 50MP का 1 इंच सेंसर मिलेगा जो कि प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर भी होगा। इसके साथ ही 50MP का टेलीफोटो सेंसर भी मिलेगा।
Xiaomi 15 Ultra की सीधी टक्कर मार्केट में हाल में लॉन्च हुए Samsung Galaxy S25 Ultra से होने वाली है। इसमें भी ग्राहकों को 1.7 अपर्चर के साथ 200 मेगापिक्सल का मल्टी डायरेक्शनल कैमरा मिलता है। शाओमी का अपकमिंग फोन सैमसंग की टेंशन कई गुना बढ़ा सकता है।
Xiaomi 15 Ultra के फीचर्स
Xiaomi 15 Ultra के कुछ फीचर्स की बात करें तो इसमें 16GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज मिल सकती है। कंपनी इस स्मार्टफोन को IP68+IP69 रेटिंग के साथ लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 90W की फास्ट चार्जिंग मिल सकती है। इस स्मार्टफोन को कंपनी 2K क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सकती है। आउट ऑफ द बॉक्स Xiaomi 15 Ultra में एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट मिल सकता है। शाओमी अपने इस फ्लैगशिप फोन को Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ पेश कर सकी है।