Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 19:42 IST
धर्मशाला की रीजनल फॉरेंसिक साइंस लैब में कई विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं ट्रेनिंग ले रहे हैं. इससे उन्हें अपराध जांच और फॉरेंसिक तकनीकों की व्यावहारिक जानकारी मिल रही है. यह प्रशिक्षण उनके करियर के लिए फाय...और पढ़ें
फॉरेंसिक साइंस
हाइलाइट्स
- धर्मशाला की रीजनल फॉरेंसिक साइंस लैब में छात्र ट्रेनिंग ले रहे हैं.
- यह ट्रेनिंग उन्हें फॉरेंसिक तकनीकों की गहरी समझ प्रदान कर रहा है.
- भविष्य में ये छात्र फॉरेंसिक एक्सपर्ट बनकर अपराधों को सुलझाने में मदद करेंगे.
कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश की धर्मशाला में मौजूद रीजनल फॉरेंसिक साइंस लैब में कई यूनिवर्सिटीज के छात्र- छात्राएं ट्रेनिंग ले रहे हैं. इस ट्रेनिंग के माध्यम से वे अपने विषय की गहराई को समझने और प्रैक्टिकल नॉलेज को मजबूत करने का अवसर पा रहे हैं.
इसी कड़ी में रीजनल फॉरेंसिक साइंस लैब धर्मशाला में करीब 60 से 70 अलग- अलग विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने ट्रेनिंग लेने का काम किया है, जिसमें से 30 छात्र बीते माह अपनी ट्रेनिंग पूरी कर चुके हैं. वहीं यहां पर अभी भी 30 से 40 छात्र ट्रेनिंग ले रहे हैं.
फॉरेंसिक साइंस ट्रेनिंग का महत्व
फॉरेंसिक साइंस अपराध जांच और अनुसंधान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. कई जटिल आपराधिक मामलों को हल करने में फॉरेंसिक जांच महत्वपूर्ण सबूत प्रदान करती है. इस क्षेत्र में व्यावहारिक ज्ञान रखना आवश्यक है, क्योंकि सिर्फ सिद्धांतात्मक ज्ञान से अपराधों की जांच संभव नहीं है. धर्मशाला की रीजनल फॉरेंसिक साइंस लैब में छात्र विभिन्न आधुनिक तकनीकों और फॉरेंसिक विश्लेषण के तरीकों को सीख रहे हैं, जिससे वे भविष्य में इस क्षेत्र में योगदान दे सकें.
इन विश्वविद्यालयों से आए हैं छात्र
रीजनल फॉरेंसिक साइंस लैब धर्मशाला में ट्रेनिंग के लिए एपीजे यूनिवर्सिटी शिमला, बहारा यूनिवर्सिटी शिमला, एच पी यू शिमला और गार्डन सीटी बंगलौर से यहां छात्र ट्रेनिंग के लिए आए हैं. इनमें से 30 अपनी ट्रेनिंग पूरी कर वापिस जा चुके हैं. बाकी की ट्रेनिंग अभी चल रही है.
असिस्टेंट डायरेक्टर ने दी प्रतिक्रिया
असिस्टेंट डायरेक्टर राकेश सोनी ने बताया कि रीजनल फॉरेंसिक साइंस लैब धर्मशाला मुख्य रूप से तीन जिलों कांगड़ा चंबा और ऊना को देखता है. यहां पर प्रैक्टिकल एक्सपोजर के लिए देश भर के छात्र पहुंचते हैं. इसी कड़ी में यहां पर 30 से 40 छात्र हाल फिलहाल ट्रेनिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां अक्सर प्रशिक्षण के लिए छात्र आते रहते हैं.
Location :
Kangra,Himachal Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 19:42 IST