Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 19:57 IST
Ujjain Theft Case: उज्जैन में एक अनोखी चोरी का खुलासा हुआ, जहां आरोपी ने क्राइम पेट्रोल देखकर वारदात को अंजाम दिया. पहचान छिपाने के लिए उसने पत्नी की साड़ी और दस्ताने पहने. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मा...और पढ़ें
पान विहार चौकी पर चोर
हाइलाइट्स
- चोर ने साड़ी पहनकर उज्जैन में चोरी की.
- क्राइम पेट्रोल देखकर चोरी की योजना बनाई।
- पुलिस ने 12 घंटे में चोर को पकड़ा।
उज्जैन. आज के डिजिटल युग मे जहां हर कोई कुछ-न-कुछ सीख रहा है. तो वहीं चोर भी गलत काम के लिए इसका फायदा उठाने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला उज्जैन में देखने को मिला है. गजब की बात यह है कि मामला भी गजब का है. जानकारी यह मिली कि घटिया तहसील के पानबिहार चौकी क्षेत्र में ग्राम बिहरिया मार्ग पर बने श्री यशराज पेट्रोल पंप पर 4-5 फरवरी की रात 70 हजार रुपये की चोरी होने की वारदात सामने आई थी. पानबिहार चौकी पुलिस ने राजेश आंजना की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. लेकिन जब पुलिस ने चोर को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की, तो पुलिस भी चौंक गई. दरअसल, चोर ने घटना को अंजाम ही कुछ इस तरह दिया था…
ऐसे आया चोरी का आइडिया
जब चोरी की घटना का खुलासा हुआ, तब चौकी प्रभारी जयंत डामोर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी अपने पैंट-शर्ट के ऊपर से एक साड़ी पहना दिखाई दिया था. वह वारदात के एक घंटे पहले सफेद जूते और गुलाबी दस्ताने पहन पंप पर पेट्रोल भरवाने गया था ताकि पुलिस को फिंगर प्रिंट न मिले. पूरा वाकया फूटेज में दिख गया, जिससे उसकी पहचान हो गई. उसे मात्र 12 घंटे में पकड़ लिया गया. आरोपी ने स्वीकार किया कि क्राइम पेट्रोल का एपिसोड टीवी पर देखकर चोरी की योजना बनाई थी.
घर से लेकर गया था पत्नी की साड़ी
पानबिहार चौकी प्रभारी जयंत डामोर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह घर से पत्नी की साड़ी लेकर गया था. बाजार से हाथ के ग्लब्स खरीदे थे. पुलिस फिंगरप्रिंट के आधार पर बदमाश का पता लगाने की कोशिश करती है, इसलिए उसने ग्लब्स पहने थे. साथ ही, पहचान छुपाने के लिए साड़ी पहनी थी.
शौक पूरे करने के लिए दिया घटना को अंजाम
एक शौक ऐसा कि उसे पूरा करने के लिए दूसरा शौक. और दूसरा शौक है चोरी. चोरी पहले शौक को पूरा करने के लिए. पुलिस ने जब कड़ाई से आरोपी से पूछताछ की तो उसने कहा की उसे शराब पीने और महंगे शौक पूरे करने की आदत है. ड्राइविंग के दौरान उसने पेट्रोल पंप पर बड़ी रकम देखी थी, इसलिए उसे लगा कि ऑफिस में 4 से 5 लाख रुपये होंगे. लेकिन टेबल की ड्रॉअर में केवल 70 हजार रुपये मिले, जिन्हें वह घर ले जाकर अलमारी में छुपा दिया था.
Location :
Ujjain,Madhya Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 19:56 IST
चोरी के लिए पत्नी से मांगकर पहनी ऐसी चीज, सीसीटीवी देखकर पुलिस के भी उड़े होश!