राहुल गांधी, सुप्रिया सुले के आरोपों पर एकनाथ शिंदे ने किया पलटवार, बोले- अभी पिक्चर बाकी है

2 hours ago 3
Eknath Shinde hit back at Rahul Gandhi and Supriya Sule allegations said the picture is still left Image Source : PTI राहुल गांधी के आरोपों पर एकनाथ शिंदे का पलटवार

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया है। राहुल गांधी के आरोपों पर अब शिवसेना के मुखिया और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बयान दिया है। उन्होंने राहुल गांधी, सुप्रिया सुले और संजय राउत के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में उन्हें 440 वोल्ट का जोर का झटका लगा है। ऐसा झटका लगा है कि अभी तक ये लोग उससे उबर नहीं पाए हैं। जनता ने उन्हें एक मारा पर सॉलिड मारा है। इसलिए जब चुनाव हारते हैं तब ईवीएम, चुनाव आयोग और कोर्ट को कोसते हैं।

एकनाथ शिंदे बोले- अभी पिक्चर बाकी है

उन्होंने कहा, 'अब तो वोटर लिस्ट को लेकर आरोप लगा रहे हैं। अरे भाई हमने ढाई वर्ष काम किया, विकास किया। लाडली बहनों, लाडले भाईयों और किसानों ने हमे वोट देकर जिताया है।' ऑपरेशन टाइगर पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि अभी तो ट्रेलर दिखाया है, पूरी पिक्चर अभी बाकी है। हम जिस फील्ड पर रहकर काम करते हैं, लोग हमसे जुड़े हैं। हम घर बैठे-बैठे फेसबुक लाइव नहीं करते। मेरे संपर्क में सभी पार्टी के लोग हैं, काम को लेकर सभी मेरे पास आते हैं। बड़े सांसद, विधायक कब उनकी पार्टी में शामिल होंगे, इसे लेकर उन्होंने कहा कि इतनी जल्दी क्या है, सब धीरे-धीरे होगा। अभी तो ट्रेलर दिखाया है, पिक्चर अभी बाकी है।

देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा था कि राहुल गांधी दिल्ली चुनाव की हार को देखते हुए कवर फायरिंग कर रहे हैं। दिल्ली चुनाव के रिजल्ट के बाद उनकी पार्टी का राष्ट्रीय राजधानी में नामोनिशान समाप्त होने वाला है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी दिल्ली के चुनावी नतीजों के बाद 8 फरवरी को क्या बोलेंगे? किस प्रकार से नया नरेटिव तय करना है? इसकी प्रैक्टिस वो अभी से कर रहे हैं। वहीं राहुल गांधी के आज के आरोपों पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'देखिए वोटर कहां से आए, कहां आए और किसका नाम कटा? इन सभी सवालों के जवाब चुनाव आयोग ने दिया हुआ है। इसलिए इसका अलग से जवाब देने की आवश्यकता नहीं है।' 

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article