Last Updated:February 07, 2025, 17:20 IST
अरमान मलिक ने बचपन की दोस्त और इंटिरियर डिजाइनर आशना श्रॉफ संग दिसंबर 2024 में शादी के बंधन में बंधे. अरमान मानते हैं कि वे काफी रोमांटिक हैं और उनका 'पहला नशा' पल पत्नी आशना श्रॉफ से जुड़ा हुआ है. अरमान और आशन...और पढ़ें
अरमान मलिक ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह बहुत रोमांटिक हैं. उनके पास वैसे तो कई पल हैं, लेकिन उनका पहला नशा साल 2017 में था जब वह आशना को डेट पर लेकर गए थे. उन्होंने अपनी इस पहली डेट से जुड़ा किस्सा और रीमेक गानों को लेकर बात की. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @armaanmalik)
अरमान मलिक ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा,”मैं दिल से रोमांटिक हूं, इसलिए मेरे पास ऐसे कई पल हैं. लेकिन अगर मुझे एक चुनना हो, तो मैं कहूंगा कि मेरा पहला नशा पल मेरी पत्नी आशना के साथ था. ” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @armaanmalik)
अरमान मलिक ने कहा, “2017 में जब हम पहली बार डेट पर गए थे, तो मुझे वाकई दिल को छू लेने वाला रोमांच महसूस हुआ था. किसी ऐसे व्यक्ति के साथ होने का एहसास जिसे आप वाकई प्यार करते हैं और जिसके बारे में और जानना चाहते हैं – यह एक खास अनुभव है.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @armaanmalik)
अरमान और आशना कथित तौर पर 2019 से डेटिंग कर रहे थे. इस जोड़े ने 28 दिसंबर, 2024 को एक निजी समारोह में शादी की. अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “तू ही मेरा घर.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @armaanmalik)
अरमान मलिक ने अपने लेटेस्ट सिंगल “पहला नशा 2.0” के बारे में भी बात की और कहा, “हमने इस वर्जन को बेहद प्यार और डेडिकेशन के साथ बनाया है. ऐसे आइकॉनिक और महान गीत को फिर से बनाने में हमेशा एक बड़ी जिम्मेदारी होती है.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @armaanmalik)
अरमान मलिक एक एवरग्रीन सॉन्ग को फिर से बनाने का जोखिम उठाने के बारे में बात करते हुए,“मुझे लगता है कि आज की पीढ़ी, खासकर युवा, वास्तव में इस गीत से जुड़ सकते हैं. यह उन लोगों के बीच की खाई को भरता है जिन्होंने मूल को संजोया है.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @armaanmalik)
अरमान मलिक, “और जो इसे पहली बार सुन रहे हैं. सच कहूं तो, कई रीमेक काफी सफल रहे हैं. मैं कई ऐसे गानों का हिस्सा रहा हूं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया है, जैसे ‘घर से निकलते ही’, ‘हेट स्टोरी’ से ‘तुम्हें अपना बनाने का जुनून’ और ‘प्यार मांगा है तुम्ही से’.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @armaanmalik)
अरमान मलिक, “जबकि कुछ ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो उतने सफल नहीं हुए हैं. इस बीच, अरमान मलिक ने हाल ही में हैदराबाद में ग्लोबल म्यूजिक आइकन एड शीरन के संगीत कार्यक्रम की शुरुआत करके सुर्खियां बटोरीं.”(फोटो साभारः इंस्टाग्राम @armaanmalik)
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 07, 2025, 17:20 IST
'मेरा पहला नशा पल...', अरमान मलिक ने बताया आशना श्रॉफ से जुड़ा 2017 किस्सा