Last Updated:February 07, 2025, 17:14 IST
Kumbh Mela News: कुंभ मेले का जिक्र होते ही जहन में सबसे पहले कई फिल्मी कहानियां कौंधती हैं, जिनमें भाई-भाई, मां-बेटा या प्रेमी-प्रेमिका भीड़ में एक-दूसरे से बिछड़ जाते थे. मगर, इस बार ‘फिल्मी महाकुंभ’ में लोगो...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- महाकुंभ में आगरा का दंपत्ति भीड़ में बिछड़ा.
- पति पत्नी की तलाश में दर-दर भटक रहा है.
- प्रयागराज में 40 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.
प्रयागराज: कुंभ मेले का जिक्र होते ही जहन में सबसे पहले कई फिल्मी कहानियां कौंधती हैं, जिनमें भाई-भाई, मां-बेटा या प्रेमी-प्रेमिका भीड़ में एक-दूसरे से बिछड़ जाते थे. बिछड़ने का यह दृश्य बॉलीवुड की कई पुरानी फिल्मों में बड़े भावनात्मक रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है. मगर, इस बार ‘फिल्मी महाकुंभ’ में लोगों के खोने और फिर सालों बाद मिलने की इस धारणा को तोड़ने की पूरी तैयारी की गई थी. खोया पाया जैसे केंद्र तैयार किए गए है. फिर भी एक शख्स अपनी पत्नी से जुदा हो गया. वह अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए दर-दर भटक रहा है. फिर भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. आइए जानते हैं पूरा मामला…
अबतक 40 करोड़ लोग कर चुके हैं स्नान
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन चल रहा है. यहां लाखों-करोंड़ों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. भीड़ होने के बाद भी लोगों की आस्था कम होने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन लाखों लोग त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं. 13 जनवरी से अब तक 40 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. वहीं, महाकुंभ मेले में मंगलवार-बुधवार की रात मची भगदड़ और तीनों महत्वपूर्ण अमृत स्नान के बाद ऐसी कई खबरें सामने आई थीं कि श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी आ गई है. मेला क्षेत्र खाली पड़ा है. मगर, सच्चाई यह है कि ऐसा कुछ नहीं है. अभी भी लोग बड़ी संख्या में संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं.
आगरा का रहने वाला है जोड़ा
इतनी भारी भीड़ में एक दंपत्ति के बिछड़ने का मामला सामने आया है. आगरा के बाह क्षेत्र के रहने वाले दंपत्ति महाकुंभ में स्नान के लिए आए थे. यहां दोनों ने एक साथ डुबकी लगाई. इसके बाद भीड़ में पत्नी का हाथ छूट गया. भीड़ में पत्नी इस कदर गुम हो गईं कि दूर-दूर तक नजर नहीं आईं. अब पति अपने अन्य साथियों के साथ पत्नी की तलाश में जुटा है, लेकिन अभी तक जानकारी नहीं मिल सकी है.
अब ढूंढ रहे पत्नी को
बुधवार की सुबह चित्राहाट के सूरजनगर के दंपत्ति कुर्ती सिंह भदौरिया और चंदावती ने संगम में एक दूसरे का हाथ थाम कर डुबकी लगाई थी. डुबकी लगाने के बाद बाहर निकले तो भीड़ में एक दूसरे का हाथ छूट गया. इससे चंदावती बिछुड़ गई. पति अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए जगह-जगह पूछताछ कर रहा है. लोगों से पूछ रहा है कि कहीं किसी ने तो उनकी बीबी को देखा होगा, मगर निराशा ही हाथ लग रही है.
Location :
Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 17:14 IST
पत्नी के साथ खुशी-खुशी पहुंचा महाकुंभ, साथ में लगाई डुबकी, फिर रोते-रोते...