भारत और पाकिस्तान के बीच दुश्मनी की कहानियों आजादी से ही शुरू हो जाती हैं और आज तक चलती हैं। लेकिन क्रिकेट एक ऐसी जगह बनी जहां दोनों देशों को बिना हिंसा के एक दूसरे को पीछे छोड़ वाहवाही लूटने का मौका मिलता था। दोनों के देशों के बीच क्रिकेट को लेकर चल रही जंग आज भी दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स बैटल के तौर पर देखने को मिलती है। अब नेटफ्लिक्स ने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बीच क्रिकेट की कट्टरता की कहानी बनाई है। इस डॉक्यूमेंट्री का नाम है 'द ग्रेटेस्ट राइवलरी: इंडिया बनाम पाकिस्तान' (The Greatest Rivalry: India vs Pakistan)। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
दोनों देशों की क्रिकेट हिस्ट्री और हीरोज बताती है सीरीज
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ये सीरीज भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट को लेकर मैदान पर छिड़ी जंग की कहानी बताती है। साल दर साल और उनके अहम मुकाबलों में दोनों देशों के खिलाड़ियों की कहानियां इस सीरीज में देखने को मिलती हैं। इस सीरीज में भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों के स्टार खिलाड़ियों और उनके समय के दबदबे को दिखाने का भी प्रयास किया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलटाइम हीरो सचिन-सहवाग, सौरभ गांगुली समेत तमाम भारतीय क्रिकेटर्स को दिखाया गया है। साथ ही वीरेंद्र सहवाग और पाकिस्तान के खिलाड़ी शोएब अख्तर दोनों ही कॉमेंट्री करते भी नजर आते हैं। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
सीरीज को मिले कमजोर रिव्यू
सीरीज रिलीज होने के बाद लोगों ने भी इसका रिव्यू किया है। सीरीज को मिला जुला रिव्यू मिला है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस सीरीज की तारीफ की है। वहीं कुछ लोगों ने इसे कमजोर बताया है। कमजोर मानने वाले लोगों ने दलील दी है कि इसमें सीक्वेंस की भारी कमी है। साथ ही खिलाड़ियों को हीरो बताने वाले फैसले के साथ भी पूरी तरह न्याय नहीं किया गया है। सीरीज में सौरभ गांगुली को भी कॉमेंट्रेटर के तौर पर नजर आ रहे हैं। बीते दिनों नेटफ्लिक्स ने इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। अगर आप भी क्रिकेट की इस जर्नी को जीना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।