Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 07, 2025, 15:16 IST
Nitish Kumar Pragati Yatra: सीएम नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों से कहा कि अब सब कुछ बढ़िया हो गया है आप लोग काम भी अच्छा कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि जीविका हम लोग शहरी क्षेत्र में भी काम करेंगे. हमको बहुत अच्छा ल...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- प्रगति यात्रा के दौरान जमुई में जीविका दीदियों ने नीतीश कुमार को भैया कहा.
- नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों को बधाई दी और डीएम को हिदायत दी.
- सीएम ने 890 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
जमुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों बिहार के अलग-अलग जिलों में प्रगति यात्रा कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार आज प्रगति यात्रा के तहत बिहार के जमुई जिले में पहुंचे, जहां जीविका दीदी ने सीएम नीतीश कुमार को भैया कहकर संबोधित किया. दरअसल महिला थाना के उदघाटन के बाद उसी परिसर में लगाए गए विभागों के स्टॉल के निरीक्षण के दौरान जब जीविका के स्टॉल पर पहुंचे तो जमुई डीएम अभिलाषा शर्मा को हिदायत देते कहा कि आप भी एक महिला इसलिए जीविका दीदियों पर विशेष ध्यान दीजिएगा.
निरीक्षण के दौरान सीएम ने जीविका दीदी को बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि केंद्र के मंत्री जब बिहार आए और देखा कि बहुत अच्छा काम हो रहा है तो यही नाम पूरे देश के स्वयं सहायता समूह का यह नाम दे दिया गया. सीएम नीतीश ने इस दौरान दो मिनट तक जीविका दीदियों से बात की. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत अच्छा जीविका दीदी का नाम हो गया है. जीविका दीदी ने इस दौरान सीएम से कहा कि पहले तो हम लोग को कोई पहचानता नहीं था. लेकिन, जीविका के कारण हम लोगों को सभी जानने लगा है.
CM ने DM से भी कहा- ध्यान रखिएगा इनका
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों से कहा कि अब सब कुछ बढ़िया हो गया है आप लोग काम भी अच्छा कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि जीविका हम लोग शहरी क्षेत्र में भी काम करेंगे. हमको बहुत अच्छा लगा. मौके पर सीएम ने जमुई डीएम अभिलाषा शर्मा को हिदायत देते कहा कि इन सब का ध्यान रखिएगा, आप भी महिला है, सब के लिए ध्यान रखिएगा. इन लोगों को कहीं कुछ जरूरत हो तो तुरंत करिएगा, सबसे ज्यादा इनपर ध्यान रखिएगा. जीविका दीदी ने सीएम का धन्यवाद भी दिया, वहां से जाते समय सीएम ने हाथ जोड़कर दीदियों का धन्यवाद किया, जिनके जवाब में जीव का दीदी ने भी उनसे कहा कि ‘सब ठीक है भैया’.
890 करोड़ कि योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार महिला थाना परिसर में लगे विभागों के स्टालों का भी निरीक्षण किया. कृषि विभाग के स्टॉल पर सीएम ने जल-जीवन-हरियाली के मतलब को समझाते हुए अधिकारियों से कहा कि जल-जीवन- हरियाली का मतलब है जल और हरियाली है तो जीवन है. जीवन के लिए जल और हरियाली कितना महत्वपूर्ण है इसीलिए इस अभियान पर उन्होंने जोर दिया है. महिला थाना परिसर में सीएम ने जिले वासियों को सौगात देते हुए लगभग 890 करोड़ रुपए के योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया.
इको टूरिज्म को लेकर हो रहे कार्यों का किया मुआयना
प्रगति यात्रा पर जमुई आए सीएम नीतीश कुमार सबसे पहले खैरा के गरही जलाशय पहुंचे थे, जहां ग्राही जलाशय सिंचाई परियोजना का जायजा लेते हुए निरीक्षण किया. वहां इको टूरिज्म को लेकर होने वाले काम का मुआयना भी मुख्यमंत्री ने किया. वहां के बाद हेलीकाप्टर से कम सदर प्रखंड के सोनपे पर पहुंचे. जहां महिला थाना, राजकीय महिला डिग्री कॉलेज, संयुक्त श्रम विभाग का उद्घाटन किया फिर मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लेने के बाद खेल के मैदान और जल- जीवन- हरियाली के तहत बनाए गए तालाब का भी मुआयना किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिकारियों के साथ संग्रहालय के संवाद कक्ष में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहें. प्रगति यात्रा पर आए सीएम मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी के अलावा मंत्री सुमित कुमार सिंह, मंत्री रत्नेश सदा, सांसद अरुण भारती, जमुई विधायक श्रेयसी सिंह, झाझा एमएलए दामोदर रावत भी मौजूद रहें.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
February 07, 2025, 15:16 IST