Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 15:17 IST
MPPSC Success Story: सरकारी नौकरी का सपना हर किसी का होता है, लेकिन सफलता इन में से कुछ लोगों को ही मिलती है. छतरपुर के अनूप कुमार जैन ने MPPSC की परीक्षा चौथे प्रयास में पास की है. आइए जानते हैं उनकी सक्सेस स्...और पढ़ें
सहकारिता विस्तार अधिकारी के पद पर चयनित हुए अनुप कुमार जैन
हाइलाइट्स
- अनूप कुमार जैन ने चौथे प्रयास में MPPSC पास की.
- सहकारिता विस्तार अधिकारी के पद पर चयनित हुए.
- समाज की संस्था से मिली पढ़ाई में मदद.
MPPSC Result 2022: छतरपुर के लवकुश नगर के रहने वाले अनूप कुमार जैन ने एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2022 के परीक्षा परिणाम में सफलता हासिल की है. बता दें, अनूप जैन ने यह परीक्षा चौथे प्रयास में पास की है. जिसमें उनका सहकारिता विस्तार अधिकारी के पद पर चयन हुआ है.
चौथे प्रयास में सफल हुए
अनूप कुमार जैन लोकल 18 से बातचीत में बताते हैं कि एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा में ये मेरा चौथा अटेम्प्ट था. इससे पहले के अटेम्प्ट में मेरा फाइनल सेलेक्शन नहीं हो पाया था. हालांकि, पहले और दूसरे अटेम्प्ट में इंटरव्यू तक पहुंचा हूं लेकिन फाइनल सेलेक्शन नहीं हो पाया. अब जाकर मेहनत रंग लाई और चौथे प्रयास में सहकारिता विस्तार अधिकारी (सहकारिता निरीक्षक) के पद पर चयनित हुआ हूं.
सामाजिक संस्था ने की पढ़ाई में मदद
अनूप बताते हैं कि उन्होंने कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई अपने होम टाउन लवकुश नगर में रहकर की है. इसके बाद साल 2019 में दिल्ली विश्वविद्यालय से फिजिक्स ऑनर्स से बीएससी कंप्लीट किया. इसी साल इंदौर आकर एमपीपीएससी सिविल सर्विसेज की सेल्फ स्टडी करने लगा. यहां पता चला कि हमारे समाज की एक संस्था है जो स्टूडेंट्स को प्लेटफार्म देती है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इस संस्था से मुझे बहुत हेल्प मिली.
आर्थिक हालातों में भी करते रहे मेहनत
अनूप छतरपुर जिले के लवकुश नगर के रहने वाले हैं. यहीं रहकर उन्होंने हायर सेकंडरी तक की पढ़ाई की है. यहीं उनके पिता जी की एक छोटी सी कपड़े की दुकान भी है. अनूप एक साधारण परिवार से ही आते हैं.
ऐसे करें एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा की तैयारी
अनूप बताते हैं कि तैयारी तो लाखों लोग करते हैं लेकिन उन्हें पता ही नहीं होता है कि ऐसी परीक्षाओं के लिए बेस्ट अप्रोच क्या होती है. सबसे पहले एसपिरेंट को पता होना चाहिए कि एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा के सिलेबस में क्या है? सिलेबस के अनुसार सही सोर्स लेना चाहिए. इससे आपको पता चलेगा कि क्या पढ़ना हैं और क्या छोड़ना हैं. वही पढ़ना हैं जो एमपीपीएससी परीक्षा में पूछा जाता है. इसलिए पिछले साल के पेपरों का एनालेसिस करें और एमपीपीएससी परीक्षा के ट्रेंड को समझें. कुछ एसपिरेंट फालतू का ज्यादा पढ़ते हैं लेकिन जो पढ़ना चाहिए वह पढ़ते नहीं हैं.
Location :
Chhatarpur,Madhya Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 15:17 IST