Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 07, 2025, 15:18 IST
Pali News:वन विभाग के अधिकारी प्रमोदसिंह नरुका और जितेन्द्र सिंह शेखावत ने लोगों से वन्यजीवों के करीब न जाने की अपील की. विशेष रूप से निर्देश दिए हैं कि जंगल के बाहरी क्षेत्रों में खाद्य सामग्री न डालें. इससे ...और पढ़ें
निरीक्षण कार्य वन अधिकारी
वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग के अधिकारी काफी गंभीर रहते है. उसी के चलते वन विभाग के उपवन संरक्षक प्रशांत सुले ने सादड़ी रेंज का औचक निरीक्षण किया. जहां पर वन क्षेत्र में पेंथर और भालू की मौजूदगी दिखाई दी. जिसके बाद उपवन संरक्षक ने वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए.
उन्होंने अभयारण्य में आग से बचाव के लिए विशेष नियंत्रण व्यवस्था स्थापित करने और जल स्रोतों की पुख्ता निगरानी के आदेश दिए. साथ ही, रात के समय जंगल में भ्रमण करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए. वन विभाग के अधिकारियों को वन्यजीवों और वन संपदा के बेहतर संरक्षण के लिए विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया.
वन्यजीवों कजी सुरक्षा को लेकर गंभीर है वन विभाग
राजसमंद के जंगलों में वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर उपवन संरक्षक कस्तूरी प्रशांत सुले ने सादड़ी रेंज का औचक निरीक्षण किया. जहां उन्होंने वन विभाग के कार्यालय का निरीक्षण करने के साथ-साथ मोडिया एनक्लोजर और परशुराम कुंडधाम तक का वन भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान वन क्षेत्र में पेंथर और भालू की मौजूदगी देखी गई, जिसके बाद उपवन संरक्षक ने वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.
पिछली गणना में यह था पेंथर और भालू का आंकडा
पिछली गणना के अनुसार कुंभलगढ़ अभयारण्य क्षेत्र में 150 के करीब पैंथर है. वहीं, 400 के आस-पास भालू है. 2024 में हुई गणना के आंकड़े अभी तक जारी नहीं किए गए हैं.
वन विभाग के अधिकारियों की आमजन से अपील
वन विभाग के अधिकारी प्रमोदसिंह नरुका और जितेन्द्र सिंह शेखावत ने लोगों से वन्यजीवों के करीब न जाने की अपील की. विशेष रूप से निर्देश दिए हैं कि जंगल के बाहरी क्षेत्रों में खाद्य सामग्री न डालें. इससे जानवरों का स्वतंत्र विचरण प्रभावित होता है. वाहन चालकों को भी सलाह दी गई है कि वे वन्यजीवों के नजदीक वाहन न ले जाएं और जानवरों के वापस जंगल में जाने का इंतजार करें.
पर्यटकों के आकषर्ण का केन्द्र है यह वन्यजीव
कुंभलगढ़ अभयारण्य की सादड़ी रेंज में इन दिनों तेंदुए, भालू, लकड़बग्घे और जंगली सूअर जैसे विभिन्न वन्यजीव आसानी से देखे जा सकते हैं, जिससे यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
February 07, 2025, 15:18 IST