Last Updated:February 07, 2025, 10:20 IST
How to Build a House successful debased Budget: अगर आपने घर बनाते समय इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दिया, तो आपके घर बनने के लिए तय हुए बजट का आधा बजट ही रह जाएगा. तो अभी जान लीजिए इन बातों को
घर बनाने के दौरान इन बातों का रखना चाहिए ध्यान
हाइलाइट्स
- सही स्थान चुनने से ट्रांसपोर्ट खर्चा बचेगा.
- थोक में सामान खरीदने से लागत कम होगी.
- मकान का लेआउट ऊंचा बनाने से खर्च कम आएगा.
जमुई:- क्या आप घर बनवाते समय इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देते हैं, जो आपके घर बनाने में खर्च होने वाले कुल बजट को आधा कर सकती हैं, नहीं तो हम आपको बताते हैं. दरअसल लोग जब भी घर बनाते हैं तो उसे अपने सपनों का महल बनाना चाहते हैं. हर कोई अपने बजट के अनुसार घर बनाता है. लेकिन हर किसी की यह कोशिश होती है कि कम बजट में भी उसका घर बाकियों की तुलना में बेहतर दिखे और वह आरामदायक हो. लेकिन इस प्रकार का मकान बनाने के लिए लोगों को अपने बजट से बाहर जाना पड़ता है. परंतु अगर घर बनाने के दौरान कुछ बातों का ख्याल रखा जाए तो मकान बनाने में तय बजट को आधा किया जा सकता है और कम खर्चे में भी एक खूबसूरत और आरामदायक मकान का निर्माण कराया जा सकता है. इसको लेकर पिछले 15 सालों से मकान निर्माण में लगे राजाराम साव ने कुछ जरूरी छोटी-छोटी बातें बताई हैं, जो हमें मकान बनवाते टाइम ध्यान रखनी चाहिए.
इन बातों का रखें ध्यान काम होगा खर्चा
राजाराम ने लोकल 18 को बताया, कि घर बनाने के दौरान सबसे पहले हमें उपयुक्त स्थान का चयन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर सही जगह का चयन किया जाए तो वहां निर्माण सामग्री पहुंचाने में काफी आसानी होती है, और इससे ट्रांसपोर्टेशन का खर्चा बचता है. इसके साथ ही मकान निर्माण के दौरान हमें बजट को पहले ही तय करना चाहिए और ऐसा करने से आप थोक में सामान खरीद सकते हैं. थोक में कोई भी सामान खरीदने पर खुदरा भाव की तुलना में आपको कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी चीज मकान के नक्शे का निर्माण है. मकान निर्माण करते समय हमें इस हिसाब से नक्शा डिजाइन करना चाहिए कि कम जगह में हमारी जरूरत के हिसाब के सभी कमरे मौजूद हों और ऐसा करने से निर्माण में आने वाले लागत को कम किया जा सकता है.
बड़े ही काम का है यह नुस्खा
राजाराम ने कहा कि शहरों में तो लोगों के पास मकान बनाने के लिए सीमित जमीन होती है. लेकिन ग्रामीण इलाकों में लोग अपने मकान का निर्माण लंबे चौड़ी जमीन पर करते हैं. पर ऐसा करने में उन्हें मकान निर्माण में होने वाले खर्च में काफी अधिक पैसे खर्च करने पड़ते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश यही होनी चाहिए कि हम मकान का लेआउट अपनी जरूरत के हिसाब से ही बनाएं. मकान ज्यादा चौड़ा ना होकर अगर हम उसे ऊंचा बनाएंगे, तब इसमें खर्च कम आता है. उन्होंने कहा कि हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम अपने मकान को दो मंजिला बनाएं. ऐसे में पहले मंजिल की तुलना में दूसरे मंजिल के निर्माण में कम लागत आती है. जबकि उसी के मुकाबले अगर हमारा मकान ज्यादा चौड़ा होगा तो हमें उसका बेस तैयार करने में ही काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं. तो अगर आप भी मकान निर्माण करने वाले हैं तो इन बातों का ध्यान रखकर अपने लागत को कम कर सकते हैं.
First Published :
February 07, 2025, 10:19 IST