Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 10:15 IST
Agriculture Tips: सागर जिले के कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को फसल की बढ़वार और कीट-रोग नियंत्रण के लिए छिड़काव के बारे में महत्वपूर्ण टिप्स दी हैं.इससे फसल का उत्पादन बढ़ेगा और रोगों पर प्रभावी नियंत्रण रहेगा.
स्प्रे करता किसान
हाइलाइट्स
- कीटनाशक छिड़काव में 5 दिन का अंतराल रखें।
- फसल बढ़वार के लिए ह्यूमिक एसिड, एनपीके का उपयोग करें।
- एक बार में एक ही रसायन का छिड़काव करें।
सागर. आज के समय में गेहूं की फसल गभोट और बालियों की अवस्था में है, जबकि चना और मसूर की फसल घेटी और दाना पड़ने की अवस्था में है. इस समय रबी फसलों में कीट और रोग भी बढ़ जाते हैं, जिनका नियंत्रण करना जरूरी होता है. अक्सर किसान फसल की बढ़वार और कीट-रोग नियंत्रण के लिए एक साथ रसायनों का मिश्रण बनाकर छिड़काव कर देते हैं, जिससे रसायनों का प्रभाव सही तरीके से नहीं हो पाता और उत्पादन प्रभावित होता है.
किसानों को सलाह दी जाती है कि वे चार-चार दिन के अंतराल पर अलग-अलग छिड़काव करें. पहले बीमारी के लिए स्प्रे करें और फिर पांच दिन बाद फसल की बढ़वार के लिए छिड़काव करें. सागर जिले के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. आशीष त्रिपाठी ने इस संबंध में कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए हैं.
5 दिन के अंतराल पर दवाओं का इस्तेमाल
डॉ. त्रिपाठी के अनुसार, अगर किसान भाई उनकी सलाह का पालन करते हैं या किसी जानकार एक्सपर्ट से बात करके फसलों पर रसायनों का छिड़काव करते हैं, तो उन्हें अच्छा फायदा हो सकता है. किसी भी रसायन का छिड़काव करते समय कम से कम पांच दिन का अंतराल होना चाहिए.
फसल बढ़वार के लिए इन रसायनों का छिड़काव करें
डॉ. त्रिपाठी कहते हैं कि किसान भाई फसल की अच्छी बढ़वार के लिए ह्यूमिक एसिड, एनपीके, या जाइम का इस्तेमाल करते हैं. उनकी सलाह है कि किसान भाई किसी भी रसायन का अलग-अलग छिड़काव करें. अगर नैनो डीएपी डालना है तो केवल नैनो डीएपी ही डालें. अगर नैनो यूरिया डालना है, तो अलग से स्प्रे करें. इसी तरह, एनपीके 19:19:19, 0:52:34, या 0:0:50 का भी अलग-अलग छिड़काव करें.
एक बार में एक ही स्प्रे का इस्तेमाल करें
कोई भी छिड़काव में मिक्स स्प्रे ना करें. अगर मिक्स करेंगे तो दवाओं का मिश्रित प्रभाव आएगा, जिससे पूरा लाभ नहीं मिल पाएगा. एक बार में एक ही रसायन का उपयोग करें. इससे समस्या भी खत्म होगी, फसल की बढ़वार अच्छी होगी और उत्पादन भी अच्छा मिलेगा. किसान भाई कृषि वैज्ञानिक या एक्सपर्ट से उचित सलाह लेकर सही तरीके से छिड़काव करेंगे तो लाभ अवश्य मिलेगा.
Location :
Sagar,Madhya Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 10:15 IST
न हो नुकसान! फसल में कीटनाशक छिड़काव से पहले इन बातों का रखें ख्याल