Last Updated:February 07, 2025, 10:19 IST
![प्रेमानंद महाराज के सामने जादू, जादूगर ने दिखाए करतब, लोगों ने कहा- कलयुग... प्रेमानंद महाराज के सामने जादू, जादूगर ने दिखाए करतब, लोगों ने कहा- कलयुग...](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/%E0%A5%8Ddonald-trump-2-2025-02-ddb073db5ab4de6a36fd819a38e3a612.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
प्रेमानंद महाराज का वीडियो हुआ वायरल.
मथुराः प्रेमानंद महाराज का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं, जिसमें वो जीवन के यथार्थ के साथ प्रेम और जीवनशैली को लेकर कई अच्छी बातें बताते हैं. कई वीडियो ऐसे भी वायरल होते हैं, जिसमें उनसे बड़ी-बड़ी हस्तियां मिलने पहुंची होती हैं. इसी कड़ी में प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में प्रेमानंद महाराज जादूगर रहे ओपी शर्मा के बेटे से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान ओपी शर्मा के बेटे कुछ जादू भी दिखाते हैं, जिसे देखकर प्रेमानंद महाराज खूब हंसते हैं.
वायरल वीडियो में जादूगरी ओपी शर्मा के बेटे प्रेमानंद महाराज को अपना परिचय देते हुए कहते हैं, ‘मेरा नाम सत्य प्रकाश शर्मा है. वैसे समाज में लोग मुझे जूनियर ओपी शर्मा के नाम से बुलाते हैं. ब्रह्म ज्ञान है आपको, हम लोग कलाकार हैं. जादू हमारे हिसाब से तो एक वैज्ञानिक कला है. हम लोग जो दिखाते हैं वो विज्ञान और तकनीकी आधारित है.’ इसके बाद वो प्रेमानंद महाराज को जादू करके दिखाते हैं. इस दौरान वो खूब हंसते हैं. जूनियर ओपी शर्मा तीन रंग के कपड़ों के अलग-अलग टुकड़ों को एक झोली में डालते हैं और फिर उससे तिरंगा बना देते हैं.
इस वीडियो को bhajanmarg authoritative नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को 12 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. वहीं इस वायरल वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि जादूगर के सामने जादू. एक यूजर ने लिखा कि गुरु जी जादू देखकर खुश हुए. एक यूजर ने लिखा कि महाराज जी जादू देखते हुए एक छोटे बच्चे के जैसे प्रतीत हो रहे हैं गुरुदेव. एक यूजर ने लिखा कि इस कलयुग में गुरुजी भगवान के अवतार हैं.
First Published :
February 07, 2025, 10:19 IST
प्रेमानंद महाराज के सामने जादू, जादूगर ने दिखाए करतब, लोगों ने कहा- कलयुग...