Last Updated:February 07, 2025, 07:39 IST
Rewa News: बीते दिनों अपनी प्रेमिका के खिलाफ एक युवक शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा था, जहां उसने अपने आवेदन में बताया कि साल 2021 में उसकी दोस्ती रीवा की रहने वाली एक लड़की से हुई थी.
![चालू निकली लड़की, लहंगा-पार्लर का भेजा बिल, 3 साल में क्यूटी पाई को किया कंगाल चालू निकली लड़की, लहंगा-पार्लर का भेजा बिल, 3 साल में क्यूटी पाई को किया कंगाल](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/dressing-3-2025-02-8d0cb11a5f3575c08d7ad7aa6d507945.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
रीवा में लड़के ने प्रेमिका के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत.
रीवाः मध्य प्रदेश के रीवा जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पुललि ने कथित प्रेमिका के ऊपर 420 का मामला दर्ज किया है. लड़की के प्रेमी ने अपनी कथित गर्लफ्रेंड पर 80 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया था. युवक द्वारा पुलिस को दिए गए सबूतों को अब पुलिस कोर्ट में पेश करेगी.
दरअसल, बीते दिनों अपनी प्रेमिका के खिलाफ एक युवक शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा था, जहां उसने अपने आवेदन में बताया कि साल 2021 में उसकी दोस्ती रीवा की रहने वाली एक लड़की से हुई थी. काफी लंबे समय तक बातचीत करने के दौरान उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और फिर बात शादी तक जा पहुंची. दोनों में प्यार का परवान इस कदर चढ़ा कि दोनों ने महाकाल मंदिर जाकर भवान को साक्षी मानते हुए शादी की कसमें तक खा ली. लेकिन लड़के को इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि वह जिसके साथ पूरा जीवन बिताने का सपना देख रहा है, वह उसे ठगकर चली जाएगी.
युवक ने अपने आवेदन में बताया कि शादी का प्रस्ताव रखने के बाद तीन साल के दौरान युवती ने कई बार पैंसों की डिमांड की. इस डिमांड को पूरा करने के लिए युवक ने गर्लफ्रेंड के एकाउंट में 20 से 22 लाख रुपये तक ट्रांसफर किया. कैश के अलावा गर्लफ्रेंड के लिए ज्वेलरी, महंगे मोबाइल और डायमंड रिंग तक की खरीदारी कराई. ठग गर्लफ्रेंड यहां भी नहीं रुकी, शादी का वादा करके उसने कई बार महंगे कपड़े, लहंगा, पार्लर, मोबाइल फोन और लग्जरी आइटम खरीदे, जिसके बिल के लिए उसने कई स्कैनर भेजा और पेमेंट करवाया. युवक ने पुलिस के सामने ट्रांजैक्शन के सबूत भी पेश किए थे. युवक ने आरोप लगाया कि उसकी गर्लफ्रेंड ने उससे 80 लाख रुपये ठग लिए. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
First Published :
February 07, 2025, 07:39 IST
चालू निकली लड़की, लहंगा-पार्लर का भेजा बिल, 3 साल में क्यूटी पाई को किया कंगाल