Last Updated:February 07, 2025, 10:22 IST
यदि आप अपने टॉयलेट की सफाई सही दिन पर करें तो यह आपके लिए रंक से राजा बनने का रास्ता भी बन सकता है. टॉयलेट का संबंध पाप ग्रह माने जाने वाले राहु से होता है. टॉयलेट सही दिन साफ करने से राहु आपको इतना पैसा दे सकत...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- टॉयलेट साफ करने से राहु का शुभ प्रभाव मिलता है.
- राहु का शुभ प्रभाव पाने के लिए नीले लिक्विड का उपयोग करें.
- वॉशरूम को सुखाकर और दुर्गंध मुक्त रखें.
वास्तु शास्त्र में घर के टॉयलेट या वॉशरूम के लिए कुछ जरूरी नियम बताए गए हैं. जैसे कि वह किस दिशा में बनाया जाए, टॉयलेट सीट की दिशा की ओर हो. ऐसे ही ज्योतिष शास्त्र में हमारे जीवन की जुड़ी अधिकतर चीजें नवग्रहों से जुड़ी हुई हैं. हर किसी वस्तु का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है. टॉयलेट का संबंध पाप ग्रह माने जाने वाले राहु से होता है. यदि आप अपने टॉयलेट की सफाई सही दिन पर करें तो यह आपके लिए रंक से राजा बनने का रास्ता भी बन सकता है. टॉयलेट सही दिन साफ करने से राहु आपको इतना पैसा दे सकता है, जिससे आप मालामाल हो सकते हैं. आइए जानते हैं कि टॉयलेट किस दिन साफ करना चाहिए?
किस दिन साफ करें टॉयलेट-बाथरूम?
ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ भावना उपाध्याय के अनुसार, अपने घर के टॉयलेट और बाथरूम को बुधवार और शनिवार को साफ करना चाहिए. ये दोनों ही दिन टॉयलेट साफ करने के लिए सबसे अच्छे माने जाते हैं. टॉयलेट और बाथरूम राहु का स्थान है. यदि आप बुधवार और शनिवार को टॉयलेट साफ करते हैं तो आपको राहु का शुभ प्रभाव मिलने लगेगा. राहु आपको इतना पैसा देगा कि आप मालामाल हो सकते है. वह आपको रंक से राजा बना देगा. यह आपको 200 प्रतिशत लाभ देगा, लिखकर दे सकती हूं.
उन्होंने आगे बताया कि आप अपने वॉशरूम को सुखाकर रखो. आप जब नहाते हो तो वाइपर से पानी साफ कर दो. एक और बात का ध्यान रखना होगा कि आपके वॉशरूम से दुर्गंध नहीं आनी चाहिए. एक कटोरे में एक फिटकरी, एक खड़ा नमक और फूल वाले 5 लौंग रख दो. हर शनिवार को इसे बदल दो.
राहु का यह उपाय करेगा मालामाल!
राहु के शुभ प्रभाव को पाने के लिए भावना उपाध्याय ने एक और उपाय बताया. बुधवार के दिन आप टॉयलेट साफ करने के लिए जिस नीले रंग के लिक्विड का उपयोग करते हैं. उसके नीले बोतल पर 100 या 101 रुपए चिपका दें. फिर उसे किसी स्वीपर यानि सफाई कर्मचारी को दान कर दें. यह उपाय आपको कम से कम 4 बुधवार जरूर करना चाहिए. बुधवार और शनिवार को टॉयलेट साफ कर लें, वॉशरूम का कमोड साफ करने के बाद उसके ढक्कन को बंद करके रखें.
इस उपाय से आपका राहु बहुत ही उच्च हो जाएगा. आपको उसका सकारात्मक फल मिलने लगेगा. आपको लगेगा कि कुंडली में इतनी चीजें खराब चल रही थीं और एकदम से, अचानक से क्या हो गया. आपके पास कहीं से भी पैसे आने लगेंगे. आपको जहां से पैसे नहीं मिल रहे थे, उस जगह से भी पैसे आने लगेंगे.
First Published :
February 07, 2025, 10:22 IST