सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अलग और अनोखी है। यहां आपको वो सब देखने को मिल जाएगा जो आपने कभी अपनी आंखों से नहीं देखा है। दुनिया के खूबसूरत नजारों से लेकर अतरंगी जुगाड़ तक, आपको सब कुछ सोशल मीडिया की दुनिया में देखने को मिल जाएगा। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आप तो इस बात को जानते ही होंगे। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और वीडियो में महिला बता रही है कि वो 'मैम प्लीज वन फोटो, वन फोटो प्लीज' से काफी परेशान हो गई और फिर वो एक सॉल्यूशन के साथ आई है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आप यह तो जानते ही हैं कि हर साल कई लाख लोग भारत घूमने के लिए विदेश से यहां आते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि जब यहां के लोग विदेशियों को देखते हैं तो उनके साथ फोटो भी क्लिक करवाते हैं। वायरल वीडियो में एक महिला इसी को लेकर कहती, 'मैम प्लीज वन फोटो, वन फोटो प्लीज, हम इन चीजों से परेशान हो गए हैं और मेरे पास एक सॉल्यूशन है।' इसके बाद वो एक पेपर को खोलती है जिस पर लिखा था कि एक सेल्फी के लिए 100 रुपए। इसका मतलब जो भी सेल्फी लेना चाहता है उसे 100 रुपए देना होगा। अब इससे कई लोग ऐसे ही मना कर देंगे और अगर कोई सेल्फी लेगा भी तो उससे महिला का फायदा ही होगा।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर angelinali777 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'अब हम खुश हैं। भारतीय लोगों के पास विदेशियों के साथ फोटो है और विदेशी लोग भी परेशान नहीं हैं क्योंकि उनको सेल्फी के बदले पैसा मिल रहा है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 94 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- तुमने असली बिजनेस खोज लिया। दूसरे यूजर ने लिखा- तुमने सिस्टम हैक कर लिया। तीसरे यूजर ने लिखा- केरल जाओ, कोई नोटिस नहीं करेगा। एक अन्य यूजर ने लिखा- वो इंडियन को इंडियन से ज्यादा जानती है।
ये भी पढ़ें-
जिम में लोहा उठाने वालों इसे कहते हैं असली ताकत, Video देख आंखें खुली रह जाएंगी
चोर ये दिन जिंदगी भर रखेगा याद, चोरी करने पहुंचे शख्स के साथ जो हुआ उसका Video वायरल