Last Updated:January 22, 2025, 11:58 IST
'बिग बॉस 18' के बाद रजत दलाल ने एल्विश यादव से मिलकर एक खास फोटो शेयर की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. एल्विश ने रजत के लिए वोटिंग की अपील की थी और अब दोनों का मिलन लोगों के बीच एक्साइटमेंट की वजह बन चुका है....और पढ़ें
हाइलाइट्स
- रजत दलाल और एल्विश यादव की फोटो वायरल हुई.
- एल्विश यादव ने रजत के लिए वोटिंग की अपील की थी.
- दोनों जल्द ही बड़े प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं.
नई दिल्ली. ‘बिग बॉस 18’ का फिनाले हो चुका है और इस सीजन के विनर करणवीर मेहरा बने हैं. हालांकि, ‘बिग बॉस 18’ खत्म हो चुका है, लेकिन इसके कंटेस्टेंट्स महीनों तक लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहेंगे. इनमें से एक नाम रजत दलाल का है, जो शो के टॉप 3 में पहुंचे थे.
रजत दलाल ने ‘बिग बॉस 18’ में शानदार प्रदर्शन किया और टॉप 3 में अपनी जगह बनाई. हालांकि, उनके फैंस को उम्मीद थी कि वे शो जीतेंगे, लेकिन फाइनल में उन्हें टॉप 2 में भी जगह नहीं मिल पाई. इसके बावजूद, रजत दलाल के फैंस उनका सपोर्ट करते रहे और अब वे सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं.
एल्विश यादव से मुलाकात
‘बिग बॉस 18’ खत्म होते ही रजत दलाल ने सबसे पहले एल्विश यादव से मुलाकात की. एल्विश यादव और रजत दलाल की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें दोनों का अंदाज बेहद खास नजर आ रहा है. इस फोटो के साथ रजत दलाल ने कैप्शन में लिखा, ‘दो भाई दोनों तबाही.’ इस पोस्ट पर एल्विश यादव ने भी एक कमेंट किया, जो उनके फैंस को खुश कर गया. एल्विश ने लिखा, ‘गेस करो क्या आ रहा है.’
रजत और एल्विश
एल्विश यादव का ये कमेंट लोगों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है, क्योंकि लगता है कि रजत दलाल और एल्विश यादव जल्द ही कुछ बड़ा प्रोजेक्ट लेकर आने वाले हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि वे एक साथ पॉडकास्ट में नजर आएंगे. रजत और एल्विश की इस वायरल फोटो पर मिलियंस में लाइक्स और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं, जो ये साबित करते हैं कि दोनों की दोस्ती और कैमिस्ट्री लोगों के बीच काफी फेमस है.
एल्विश यादव का सपोर्ट
‘बिग बॉस 18’ के दौरान एल्विश यादव रजत दलाल का सपोर्ट कर रहे थे और उन्होंने अपने फैंस से रजत के लिए वोट करने की अपील भी की थी. इतना ही नहीं, एल्विश ने कहा था कि यदि रजत दलाल शो जीतते हैं, तो वे अपने फैंस को आईफोन 16 प्रो मैक्स गिफ्ट करेंगे. हालांकि, रजत दलाल टॉप 3 तक ही पहुंच पाए, लेकिन एल्विश का सपोर्ट उन्हें और उनके फैंस को जोड़े रखने में मददगार साबित हुआ.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 22, 2025, 11:58 IST
रजत दलाल और एल्विश यादव का मिलन, क्या बिग बॉस 18 के बाद अब होने वाला है धमाल?