गर्म कपड़ों की दुकानें
रायपुर . छत्तीसगढ़ में सर्दी का मौसम दस्तक दे चुका है और इसके साथ ही राजधानी के बाजारों में गर्म कपड़ों के बाजार की रौनक लौट आई है. इन दुकानों से स्वेटर, जैकेट, शॉल, टोपी और मोजों की बिक्री जोर-शोर से शुरू हो गई है. दुकानदारों के अनुसार, इस साल नए डिज़ाइन और रंगों के चलते ग्राहकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. आने वाले हफ्तों में तापमान में और गिरावट होने की संभावना है, जिससे गर्म कपड़ों की मांग में और वृद्धि होगी.
50 सालों से लग रहा दुकान
रायपुर के मोतीबाग गार्डन के सामने तिब्बती ऊलन बाजार की 26 दुकानें सजी हुई है, दुकान का समय सुबह 9 :30 बजे से रात 10:30 बजे है. विगत 50 सालों से दुकान लग रहा है. दुकानदार ने बताया कि पहले हमारे पिताजी दुकान लगाते थे, अब हम लगा रहे हैं. गर्म कपड़ों के दुकान से ही इन दुकानदारों का सालभर जीवनयापन तय होता है. बच्चों की पढ़ाई, घर का खाना पीना सब इसी तीन से चार माह की कमाई पर निर्भर होता है.
यूनिक डिजाइन के गर्म कपड़े उपलब्ध
तिब्बती ऊलन बाजार संघ के अध्यक्ष लहगपा छिरिंग ने बताया कि वे मैनपाट के रहने वाले हैं. इस सर्दियों के लिए सभी वर्ग और उम्र के लोगों के लिए एक से बढ़कर एक यूनिक डिजाइन के गर्म कपड़े उपलब्ध हैं. यानी एक छत के नीचे न्यू बोर्न बेबी से लेकर बडे बुजुगों के लिए गर्म कपड़े मिल जाएंगे. हर वर्ष रायपुर में सर्दियों के मौसम की शुरुआत के साथ तीन चार माह के लिए गर्म कपड़ों का दुकान लगता है. यहां एक से बढ़कर एक वैरायटी के कपड़े, नए कलेक्शन उपलब्ध हैं. खास बात यह भी है कि यहां मिलने वाले कपड़े आपको सिर्फ रायपुर ही नहीं छत्तीसगढ़ में कही और नही मिलेगा. यहां आने वाले कस्टमर कलेक्शन देखकर खुश हो जाते हैं.
सस्ते दाम पर उपलब्ध है बेहतरीन कपड़े
पॉकेट फ्रेंडली दाम होने की वजह से हाथों हाथ गर्म कपड़ों की बिक्री होने लगती है. यहां आपको बच्चों से स्वेटर 250 रुपए से लेकर 500 रुपए तक मे मिल जाएंगे. पुरुषों का फुल स्वेटर 350 रुपए से 1000 रुपए में मिल जाएंगे. वहीं लेडिस स्वेटर के दाम भी कम हैं. जैकेट 800 से 1800 रुपए की रेंज में लेडिज और जेंट्स दोनों के लिए है. बच्चों के लिए फैंसी में जैकेट, स्वेटर, कैप जैसे कई फैंसी आइटम उपलब्ध हैं. आगे कहा कि हमारी कोशिश यही रहती है कि ग्राहकों के लिए अच्छी क्वालिटी के कपड़े हों, उनकी वैरायटी अच्छी हो साथ ही नए कलेक्शन भी होने चाहिए इसी लिए हम ग्राहकों को अच्छी चीज उपलब्ध करा पाते हैं. ग्राहक यहां आते हैं और मार्केट से कम दाम में गर्म कपडे खरीदते हैं.
Tags: Designer clothes, Local18, New fashions, Raipur news
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 18:37 IST