हिमांशु मित्तल.
कोटा. राजस्थान की कला, संस्कृति और विरासत को समेटे कोचिंग सिटी कोटा का चंबल रिवर फ्रंट नया वेडिंग और प्री-वेडिंग डेस्टिनेशन बनकर उभर रहा है. चंबल नदी के किनारे बने इस रिवर फ्रंट की खूबसूरती देसी विदेशी मेहमानों को लुभा रही है. यहां प्री-वेडिंग शूट के लिए युवा जोड़े टूटकर पड़ रहे हैं. इसके कारण कोटा विकास प्राधिकरण का खजाना भी दिन प्रतिदिन भरता जा रहा है. यह रिवर फ्रंट केडीए के लिए कुबेर का खजाना बन गया है.
कोटा शहर के बीच में प्राकृतिक माहौल का आनंद लेते हुए यहां बर्थडे पार्टी से लेकर शादी समारोह के लिए पांच नए डेस्टिनेशन तैयार हो चुके हैं. चंबल रिवर फ्रंट पर पांच छोटे बड़े बैंक्विट हॉल बनाए गए हैं. इनको अब कार्यक्रमों के लिए खोल दिया गया है. इनमें 50 लोगों से लेकर 3000 लोगों तक का कार्यक्रम करने की क्षमता है. खास बात यह है कि इसका किराया भी बहुत ज्यादा नहीं है. यह महज 40 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपये प्रतिदिन है.
महज एक सीजन में 75 प्री-वेडिंग शूट हो चुके हैं
महाल ही में कोटा-बूंदी सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी की शादी के कई कार्यक्रम इन स्थानों पर हुए. इस शादी में देशभर से आए मेहमानों को यह जगह काफी पसंद आई. अब वे भी इनकी बुकिंग के संबंध में पूछताछ के लिए संपर्क कर रहे हैं. इसी सीजन में यहां पर 75 प्री-वेडिंग शूट हो चुके हैं. रिवर फ्रंट के ईस्ट में ‘विश्व मैत्री घाट’ और ‘उत्सव घाट’ पर दो बैंक्वेट हाल हैं. उनकी क्षमता 400 से 500 लोगों की है.
कोटा के पर्यटन को लग रहे पंख
वहीं यहां पर दो एयर कंडीशन लॉज हैं. एक ‘गणेश पोल’ और दूसरा ‘सिंह घाट’ पर है. वहां 50 लोगों के लिए कार्यक्रम किया जा सकता है. इसके अलावा बेस्ट जोन में ‘शौर्य चौक’ पर काफी बड़ी जगह कार्यक्रमों के लिए तैयार की गई है. इसकी क्षमता करीब 3000 लोगों के लिए है. कोटा विकास प्राधिकरण की ओर से पर्यटन विकास पर फोकस करके शुरू किये गये इस स्पेशल प्रोजेक्ट से कोटा में एक नया आयाम जुड़ गया है. दिलचस्प बात यह है कि यहां हुई पहली हाइप्रोफाइल वेडिंग डेस्टिनेशन में जुटे मेहमानों ने रिवर फ्रंट को देखकर तो दांतों तले अंगुली दबा ली. उन्होंने अपनी खुशी का जी-खोलकर इजहार किया. उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि देश में नदी किनारे हेरिटेज लुक वाला कोई ऐसा वेडिंग डेस्टिनेशन हो सकता है.
लोकेशन की लोकप्रियता नई उम्मीदें जगा रही है
कोटा विकास प्राधिकरण को अभी तक यहां आने वाले सैलानियों से ही मासिक 1 से 1.25 करोड़ की आय हो रही थी. लेकिन अब प्राधिकरण का खजाना वेडिंग डेस्टिनेशन लोकेशन को रेंटआउट करने से भी भरेगा. बहरहाल एक के बाद एक दो वेडिंग बुकिंग रिवर फ्रंट को मिल गई हैं. उन्होंने इस वेडिंग डेस्टिनेशन को छुपा रुस्तम बताया. इस लोकेशन की लोकप्रियता में आने वाले समय के लिए बड़ी उम्मीदें जगा रहा है.
यहां कई मनोरम लोकेशन मौजूद है
वेडिंग के साथ ही साथ आजकल के दौर में प्रचलित होते जा रहे प्री-वेडिंग शूट के लिये भी रिवर फ्रंट एक बेहतरीन लोकेशन के रूप में देश-प्रदेश में लोकप्रिय होता जा रहा है. नदी के दोनों किनारों पर कई किलोमीटर में फैले इस रिवर फ्रंट में शुभंकर मगरमच्छ से लेकर चंबल माता के कलश से होती जल वर्षा जैसे कई मनोरम लोकेशन मौजूद हैं. इनके अलावा केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि बल्कि कई देशों की संस्कृति-विरासत और खासकर हेरिटेज लुक को प्रतिबिंबित करती भव्य इमारतें इसे एक विशिष्ट सांस्कृतिक धरोहर बना रही है.
Tags: Chambal River, Tourist Destinations, Wedding Function
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 12:26 IST