जयपुर:- राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है, जिससे पूरे राज्य में सर्दी का प्रभाव बढ़ने लगा है. बीते चार-पांच दिनों से एकदम से सर्दी का कहर नजर आने लगा है और राज्य के सभी इलाकों में सर्द हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं. राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. वहीं अधिकतम तापमान जैसलमेर में 31.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर (सीकर) में दर्ज किया गया.
राजधानी जयपुर में भी कड़ाके की सर्दी का असर देखने को मिल रहा है. विभाग के अनुसार, शनिवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों जयपुर के तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी बढ़ेगी.
मुख्य जिलों का तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को अजमेर में 28.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 25.4 में डिग्री, जयपुर में 28.5 डिग्री, सीकर में 28.6 डिग्री, कोटा में 27.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 29.8 डिग्री, बाड़मेर में 31.4 डिग्री, जैसलमेर में 31.5 डिग्री, जोधपुर में 30.2 डिग्री, बीकानेर में 31.2 डिग्री, चूरू में 30.5 डिग्री, श्री गंगानगर में 30.0 डिग्री, माउंट आबू में 22.0 सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें:- Sirohi News: एक चिंगारी ने 7 ट्रॉली चारा कर दिया स्वाहा, घर बना आग का गोला, काबू पाने में लग गए 4 घण्टे
ठंड का स्तर बढ़ने लगा
मौसम विभाग के अनुसार इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. राज्य के उत्तरी भागों श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर तथा झुंझुनू में आगामी 2 दिन सुबह के समय हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा दर्ज होने की संभावना है. जिसके चलते सर्दी का असर और बढ़ेगा और विजिबिलिटी पर असर पड़ेगा. यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. दिन के समय मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन शाम होते ही तापमान में गिरावट आएगी और हल्की ठंड महसूस की जाएगी. रात होते ही ठंड का स्तर और बढ़ेगा और हल्की ठिठुरन महसूस होगी.
Tags: Jaipur news, Local18, Weather news
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 07:42 IST