Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:January 20, 2025, 23:17 IST
Rewa Jobs News: संयुक्त संचालक रोजगार कार्यालय द्वारा रीवा और मऊगंज में अब हर महीने रोजगार मेला लगाया जाएगा. जिसमें बड़ी कंपनियां युवकों को नौकरी का अवसर देंगी. जानें सभी डिटेल...
रीवा में अब हर महीने यहां लगेगा रोजगार मेला.
रीवा: एमपी में रीवा के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. स्थानीय पुरातात्विक आईटीआई में हर महीने के पहले सोमवार को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. यह मेला युवा संगम कार्यक्रम के तहत होगा, जिसका उद्देश्य जिले के युवक-युवतियों को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करना है. रोजगार मेला सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगा.
संयुक्त संचालक रोजगार कार्यालय रीवा अनिल कुमार दुबे ने बताया कि रीवा और मऊगंज जिले में हर महीने रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जो युवा संगम कार्यक्रम के तहत आयोजित किया जाएगा. रीवा में रोजगार मेले का आयोजन सरकारी आईटीआई में महीने के पहले सोमवार को होगा.
वहीं मऊगंज में इस रोजगार मेले का आयोजन महीने के तीसरे शुक्रवार को होगा. आगे बताया, इस तरह के रोजगार मेले के आयोजन से विंध्य क्षेत्र के युवाओं को निश्चित ही अच्छे क्षेत्र में काम करने और सीखने का मौका मिलेगा. विंध्य के जो युवा बाहर काम की तलाश में जाते थे, उन्हें अब सफर नहीं करना पड़ेगा.
वेतन और अन्य सुविधाएं
चयनित प्रतिभागी को 6,000 से 25,000 रुपये तक का वेतन और अन्य विशेष सुविधा भी मिलेगी.
रोजगार सूची में शामिल होने के लिए लगेंगे ये दस्तावेज
1. मूल अंकसूची और उसकी फोटो कॉपी
2. निवास प्रमाण पत्र
3. आधार कार्ड या मतदाता प्रमाण पत्र
4. रोजगार कार्यालय का स्थायी नामांकन प्रमाण पत्र
5. दो पासपोर्ट साइज फोटो.
रोजगार मेले में बड़ी कंपनियां करेंगी चयन
हर महीने आयोजित होने वाले रोजगार मेले में बड़ी कंपनियां युवाओं का चयन करेंगी. जिससे युवाओं के लिए सुरक्षित जॉब फील्ड मिलेगी.
Location :
Rewa,Madhya Pradesh
First Published :
January 20, 2025, 23:17 IST
रीवा के युवाओं के लिए खुशखबरी, हर महीने लगेगा रोजगार मेला, खूब मिलेगी नौकरी