बीजिंग. ऐसे समय में जबकि पश्चिम एशिया में इजरायल के साथ ईरान, हमास, हिजुल्लाह जंग के मुहाने पर खड़ा है, रूस और युक्रेन का भी एक-दूसरे हमला करना लगातार जारी है, रूस की पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट Su-57 ने झुहाई शहर में आयोजित चीन के हाई-प्रोफ़ाइल इंटरनेशनल एयर शो में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस एयर शो में चीनी सेना ने अपने नए लड़ाकू विमानों और ड्रोन को भी दुनिया के सामने रखा. Su-57 सुखोई ग्रुप के लड़ाकू विमानों में से है. सुखोई लड़ाकू विमान भारतीय और चीनी वायु सेनाओं के लिए एक शक्तिशाली ताकत हैं क्योंकि दोनों ही Su-30 MKI वेरिएंट का इस्तेमाल करते हैं.
रूस की रोसोबोरोनएक्सपोर्ट कंपनी के सीईओ अलेक्जेंडर मिखेयेव ने बुधवार को एयर शो में बताया कि दो इंजन वाले Su-57 में स्टील्थ फीचर्स हैं और इसने विदेशी ग्राहकों को एक्सपोर्ट एडिशन की डिलीवरी के पहले कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर लिए हैं. रूस की आधिकारिक समाचार एजेंसी TASS ने मिखेयेव के हवाले से कहा, “हमने पहले ही Su-57 के लिए पहले अनुबंधों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.” चीन ने पहली बार अपने नए स्टील्थ फाइटर J-35A पांचवीं पीढ़ी के फाइटर और J-15T फाइटर को दिखाया है, जिसे एयरक्राफ्ट कैरियर्स पर कैटापल्ट ऑपरेशन्स के लिए डिजाइन किया गया है. यह प्रदर्शन झुहाई एयर शो में किया गया, जो मंगलवार को शुरू हुआ और 17 नवंबर तक चलेगा.
रूस के टेस्ट पायलट, सर्गेई बोगदान, जिन्होंने झुहाई शो में Su-57 उड़ाया, ने दावा किया कि रूसी फाइटर जेट दुनिया के सभी मौजूदा विमानों से बेहतर है, जिसमें चीन का J-35 भी शामिल है. उन्होंने कहा कि उनके देश के विमान “हमेशा दूसरों के मुकाबले बढ़त रखते हैं.” बोगदान ने तास को बताया, “मेरे विचार में, Su-57 पांचवीं पीढ़ी का विमान दुनिया के किसी भी मौजूदा विमान से श्रेष्ठ है. जहां तक एयरोस्पेस शो में प्रस्तुत किए गए लेटेस्ट चीनी J-35 विमान की बात है, आप केवल सामान्य एरोडायनामिक पैरामीटर देख सकते हैं.”
Tags: China, Fighter jet, Russia
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 19:59 IST