/
/
/
रेलवे अलर्ट! पटना-सिकंदराबाद स्पेशल समेत कई ट्रेनों का रूट चेंज, अब इस स्टेशन से होंगी संचालित
धनबाद. गया रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के चलते 26 नवंबर से सात जनवरी तक 45 दिनों का ब्लॉक किया गया है. इस बीच गया से गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन मार्ग में बदलाव किया गया है. इनमें धनबाद और गोमो होकर चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं.
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन (03253) का परिचालन 25 नवंबर से छह जनवरी तक परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा. यह ट्रेन पटना-झाझा-प्रधानखंटा-धनबाद के रास्ते चलेगी. वहीं, हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन (07255) 27 नवंबर से एक जनवरी तक धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-पटना के रास्ते चलेगी.इसी तरह, सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन (07256) का परिचालन 29 नवंबर से तीन जनवरी तक चेंज हुए मार्ग वाया धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-पटना के रास्ते किया जाएगाॉ.
इसके अलावा, इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस (18623) का परिचालन 23 नवंबर से छह जनवरी तक पटना-इसलामपुर-तिलैया-पैमार-बंधुआ के रास्ते किया जाएगा. वहीं हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस (18624) इसी अवधि में बंधुआ-पैमार-तिलैया-इसलामपुर-पटना के रास्ते चलेगी.गया स्टेशन के पुनर्विकास कार्य को लेकर यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे के बेहतर संचालन के लिए लिया गया है. धनबाद और गोमो होकर यात्रा करने वाले यात्रियों को इन परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा सुनिश्चित करनी होगी.
यात्रियों की सुविधा के लिए ये बदलाव
रेल पयात्रियों से अनुरोध करता है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेनों की स्थिति और मार्ग की जानकारी रेलवे के हेल्पलाइन नंबर या संबंधित वेबसाइट से अवश्य ले लें. इस अवधि में यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए रेलवे ने हर संभव प्रयास किया है. यात्रियों की सुविधा के लिए ये बदलाव कुछ दिनों के लिए हैं और पुनर्विकास कार्य पूरा होते ही ट्रेनों का संचालन दुबारा सामान्य मार्ग से चलना शुरू हो जाएगा.
Tags: Dhanbad news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Railway Alert, Train Cancel
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 12:26 IST