Exam Special Train: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाले परीक्षा के मद्देनजर रेलवे के द्वारा झारखंड और के विभिन्न स्टेशन होते हुए अभ्यर्थियों के लिए दो जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन रांची और पटना के बीच किया जाएगा. गाड़ी संख्या 08602/08601 रांची-पटना-रांची और ट्रेन नंबर 08604/08603 रांची-पटना-रांची चलाया जाएगा. रेवले ने इन गाड़ियों का शेड्यूल जारी कर दिया है.
परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल
- गाड़ी संख्या 08602/08601 रांची-पटना-रांची परीक्षा स्पेशलः गाड़ी संख्या 08602 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 26 एवं 28 नवंबर, 2024 को रांची से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 14.45 बजे पटना पहुंचेगी. वहां, वापसी में गाड़ी संख्या 08601 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 27 एवं 29 नवंबर, 2024 को पटना से 15.15 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे रांची पहुंचेगी.
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, गया, जहानाबाद स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.
- गाड़ी सं. 08604/08603 रांची-पटना-रांची परीक्षा स्पेशल – गाड़ी सं. 08604 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 27 नवंबर, 2024 को रांची से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 14.45 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 08603 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 28 नवंबर, 2024 को पटना से 15.15 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे रांची पहुंचेगी.
बता दें कि अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, गया, जहानाबाद स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल में तृतीय वातानुकुलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे.
Tags: Bokaro news, Indian Railways, Jharkhand news, Local18, Special Train
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 21:28 IST