खंडवा के पशु चिकित्स और पशु पालकों में चिंता
Khandwa News: खंडवा में लंपी वायरस ने फिर से दस्तक दी है, और पशुपालन विभाग को अलर्ट कर दिया गया है. नीमच और मंदसौर में ...अधिक पढ़ें
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated : November 16, 2024, 12:43 IST
खंडवा. खंडवा में फिर लंपी वायरस ने दस्तक दी है, जिसके कारण पशुपालन विभाग को अलर्ट कर दिया गया है. लंपी वायरस की शंका के चलते पशुपालकों में चिंता का माहौल है, क्योंकि पिछली बार इस वायरस ने हजारों पशुओं की जान ले ली थी, जिससे किसान भी घबरा गए थे। वर्तमान में, नीमच में कई पशु फिर से लंपी वायरस से संक्रमित हो गए हैं, और इसे लेकर मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
डॉक्टर हेमंत शाह के अनुसार, मध्य प्रदेश संचनालय द्वारा आदेश जारी किया गया है कि नीमच, मंदसौर और आसपास के क्षेत्रों में इस वायरस का प्रकोप अधिक देखा जा रहा है। यह वायरस दो साल पहले खंडवा में भी आया था, जिसके बाद टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था और यह लगातार जारी है. इस बार, पशुओं में किसी भी तरह के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं।
लंपी वायरस से बचाव के लिए पुरानी वैक्सीन उपलब्ध थी, जिसे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगाया गया है। साथ ही प्रशासन द्वारा नए स्तर पर भी टीके दिए जा रहे हैं, जिससे बचाव की संभावना बढ़ी है. पशुपालकों को यह भी समझाया जा रहा है कि वे उन क्षेत्रों से पशु न लाएं, जहां इस वायरस का प्रकोप हो, क्योंकि इससे पशुओं की कीमतें घट जाती हैं और कई किसान लालच में वहां से पशु ले आते हैं, जिससे वायरस फैलता है.
लंपी वायरस, जिसे लंपी स्किन डिजीज़ वायरस भी कहा जाता है, एक संक्रामक बीमारी है जो पशुओं को होती है। यह एक प्रकार का पॉक्स वायरस है, जो गायों के खून चूसने वाले कीड़ों और मक्खी-मच्छरों के माध्यम से फैलता है.
Editor- Anuj Singh
Tags: Khandwa news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 12:43 IST