लखनऊ. झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे के बाद लखनऊ के अस्पतालों में बड़ी कार्रवाई हुई है. फायर डिपार्टमेंट ने लखनऊ के 80 अस्पतालों को नोटिस दिया है. इन सभी 80 अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था मानक के मुताबिक नहीं पाई गई. कई अस्पतालों में फायर डिपार्टमेंट की ओर से जांच की जा रही है. राजधानी लखनऊ के कुल 906 हॉस्पिटल में से करीब 301 हॉस्पिटल में ही मानक के मुताबिक फायर डिपार्टमेंट की व्यवस्था है. इन 301 अस्पतालों को अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र फायर डिपार्टमेंट की ओर से दिया गया है.
झांसी मेडिकल कालेज में शुक्रवार देर रात आग लगने से 10 बच्चों की मौत का मामला सामने आया था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग एक्शन में दिखा औए तत्काल 4 सदस्यी जांच समिति टीम का गठन किया. वहीं झांसी हादसे की समिति 7 दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन ने आदेश जारी किया. CM के निर्देश पर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य. झांसी मेडिकल कालेज पहुंचे थे. वहीं महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की गई है. निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा, AD विधुत चिकित्सा सेवा और डग फायर को सदस्य बनाया गया.
वहीं झांसी के डीएम अविनाश कुमार ने बताया कि महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज की नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) में शुक्रवार रात करीब पौने 11 बजे आग लग गई, जिसका कारण संभवतः शॉर्ट सर्किट था. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को बताया कि घटना में 10 नवजात की मौत हो गई है. झांसी मेडिकल कॉलेज के अन्य वार्ड में 16 बच्चों का इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई और उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
खास ट्रिक से लड़कियों को पटाता था युवक, हर रोज ढूंढता था नई-नई युवतियां, फिर शौक बना जान का दुश्मन
बताते चलें कि झांसी अस्पताल के शिशु वार्ड में आग लगने से बच्चों की मौत हो गई थी. लोगों ने बताया कि निको में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लगी है. जीवन रक्षक मशीनों पर रखे गए सभी नवजातों को ऑक्सीजन दी जा रही थी. तभी ऑक्सीजन के रिसाव के चलते आग ने एकाएक जोर पकड़ लिया. वहीं, सूत्र से पता चला कि जिस वार्ड में बच्चों को ऑक्सिजन सपोर्ट पर रखा गया था, उनकी ऑक्सीजन वायरिंग काफी लूज थीं. वहीं, सूत्र से पता चला कि वार्ड एंट्री गेट और एग्जिट गेट भी सही तरीके खुल नहीं पा रहे थे. वहीं, एग्जिट गेट पर ताला लगा था.
Tags: Lucknow news, UP news
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 19:05 IST