लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ठंड ने दस्तक दे दी है. ठंड का अंदाज़ा इससे भी लग रहा है कि शाम होते ही सड़कों पर भीड़भाड़ कम होने लगी है. इस समय लखनऊ धुंध की चादर ओढ़ लिया है. इसके साथ ही साथ यहां आज दिन भर बदली छाई रही जिससे सूर्य का प्रकाश धरती पर पूरी तरह से नहीं पहुंच सका. इससे ठंड और बढ़ गई. लखनऊ में चल रही मंद- मंद ठंडी हवाओं ने भी सर्दी में बढ़ोतरी कर दी है.
बात करें लखनऊ शहर में प्रदूषण के स्तर की तो देश की राजधानी दिल्ली की तरह प्रदेश की राजधानी में भी प्रदूषण बढ़ा हुआ है. इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी सहित तमाम तरह की अन्य दिक्कतें भी हो रही हैं.
लखनऊ शहर के विभिन्न इलाकों के AQI की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ें में बीते एक हफ्ते से लगातार लखनऊ के विभिन्न इलाकों की हवा खराब चल रही है. जैसे कि अलीगंज और लालबाग की हवा तालकटोरा से भी ज्यादा खराब है. लालबाग और अलीगंज की हवा जहरीली हो गई है. 13 नवंबर से 20 नवंबर के बीच लखनऊ के लालबाग का AQI लगातार 300 से ज्यादा दर्ज हुआ है, जो कि खराब श्रेणी के रूप में देखा जा सकता है.
सुबह के समय लालबाग का AQI 322 और अलीगंज का AQI 302 के साथ में रेड जोन में दर्ज किया गया. यहीं हरे- भरे पार्क में तमाम पेड़- पौधों के कारण गोमती नगर और तालकटोरा का AQI ऑरेंज जोन में रहा. गोमती नगर में 254 और तालकटोरा में AQI 235 दर्ज किया गया. इसे कम खराब श्रेणी की हवा बोल सकते हैं.
लखनऊ मध्य से थोड़ी दूर डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के एक्यूआई की बात करें तो यहां का एक्यूआई 179 और कुकरैल में 177 के साथ में AQI का स्तर मध्यम श्रेणी में दर्ज हुआ. शहर के सभी मॉनिटरिंग स्टेशनों पर दर्ज हुई वायु गुणवत्ता में सबसे अधिक स्तर PM 10 और PM 2.5 का रहा.
Tags: Air pollution, Local18, Lucknow news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 21:57 IST