राजकोट में ओजस्विनी फाउंडेशन ने महिलाओं की फैशन और सौंदर्य की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. यह पहल खासतौर पर मध्यम वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को ध्यान में रखकर शुरू की गई है. इस अभिनव सेवा की शुरुआत फाउंडेशन की अध्यक्ष तेजश्नीबेन दवे ने की है.
कपड़ों के किराये पर मिलने वाली अनूठी सेवा
फाउंडेशन के सदस्य भूमबेन राजेशभाई मकवाना ने बताया कि शादी के सीजन में कपड़े किराए पर लेने वालों की संख्या बढ़ जाती है. फाउंडेशन के पास 300 से 350 साड़ियों, 30 से अधिक चनियाचोली और 20-25 डिजाइनर पोशाकों का संग्रह है. यह कलेक्शन हर बजट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिसमें 2,700 रुपये से लेकर 27,000 रुपये तक की चनियाचोली और 17,000 रुपये तक की भारी साड़ियां शामिल हैं.
हर मौके पर नए कपड़ों की चाह को पूरा करता है फाउंडेशन
आधुनिक समय में हर मौके पर नए कपड़े पहनने की चाह को देखते हुए फाउंडेशन ने इस सेवा की शुरुआत की है. सेवा का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड के साथ डेढ़ महीने पहले बुकिंग करनी होती है. वर्तमान लग्नसार (शादी सीजन) में अब तक 30-35 बुकिंग हो चुकी हैं.
दान की गई पोशाकें जरूरतमंदों तक पहुंचती हैं
कुछ लोग अपनी एक बार पहनी गई पोशाकों को फाउंडेशन को दान कर देते हैं, जिससे जरूरतमंद महिलाओं को फायदा होता है. यह पहल केवल राजकोट ही नहीं, बल्कि देश-विदेश से कपड़ों के दान को भी प्रोत्साहित करती है.
मध्यमवर्गीय महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही यह सेवा
ग्राहकों का कहना है कि फाउंडेशन का कलेक्शन बेहतरीन है और किराए की दरें भी किफायती हैं. कविताबेन, जो फाउंडेशन की ग्राहक हैं, ने कहा कि यहां चनियाचोली, जिसकी बाजार कीमत 3,000 रुपये से शुरू होती है, बहुत ही कम कीमत पर किराए पर मिल जाती है. यह पहल महिलाओं को महंगे कपड़े किफायती दरों पर पहनने का अवसर देती है और महिला सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण है.
सामाजिक सद्भाव और महिला सशक्तिकरण की मिसाल
ओजस्विनी फाउंडेशन की यह पहल न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का मौका दे रही है, बल्कि समाज में समानता और सद्भाव का संदेश भी दे रही है. इस पहल ने न केवल महिलाओं के जीवन को खूबसूरत बनाया है, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ावा दिया है.
Tags: Lifestyle, Local18, Online Shopping, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 21:21 IST