रामकुमार नायक, रायपुर:- प्रशांत महासागर का पानी सामान्य से ठंडा होने की वजह से इस बार ला-नीना असर दिखा रहा है. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार ठंड का प्रभाव ज्यादा रहेगा. ठंड के दिसंबर अंत से शुरू होने और जनवरी के तीसरे सप्ताह में कंपकंपी छूटने तथा उत्तरी इलाकों में शीतलहर के हालात बनने के अनुमान हैं. अभी वातावरण में नमी की मात्रा पचास प्रतिशत से कम होने की वजह से अगले चौबीस घंटे में पारा लुढ़कने का माहौल बन रहा है.
दक्षिणी हवा ने दिखाया अपना असर
नवंबर के महीने में दक्षिण से आने वाली हवा ने अपना असर दिखाया. इसके बाद उत्तरी हिस्सों में ठंड का असर शुरू हुआ ही था कि पश्चिमी विक्षोभ ने मौसम बदल दिया और पहला पखवाड़ा बीत गया. अब वातावरण में मौजूद नमी की मात्रा पचास प्रतिशत से कम हुई है, जिसकी वजह से अगले चौबीस घंटे में तापमान में गिरावट होने से ठंड बढ़ने की संभावना है. सरगुजा संभाग में तापमान अब दस डिग्री तक पहुंच गया है, जिसमें कुछ और गिरावट आने के आसार बन रहे हैं.
ला-नीना दिखाएगी अपना असर, ठंड अधिक पड़ने की संभावना
रायपुर में पिछले चौबीस घंटे में रात में हल्की ठंड महसूस हुई है और सरगुजा में पुनः अधिक असर हो रहा है. नवंबर का महीना उतार-चढ़ाव वाला होता है, इसलिए ठंड ज्यादा दिनों तक अपना असर नहीं दिखाती. पिछले साल दिसंबर विक्षोभ के साये में बीता था. जनवरी के प्रथम सप्ताह में रिकार्ड तोड़ और तीसरे तथा चौथे सप्ताह अच्छी ठंड पड़ी थी. इस बार ला-नीना का असर रहने से ठंड का असर सामान्य से ज्यादा और अधिक दिनों तक रहने के आसार बन रहे हैं.
Tags: Chhattisgarh news, Local18, Weather news
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 13:08 IST