Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:February 03, 2025, 12:22 IST
Bageshwar: पहाड़ों पर एक खास तरह का जूता काफी पसंद किया जाता है जो बना तो कपड़े का होता है लेकिन बर्फबारी से लेकर पानी तक में पहना जा सकता है. इसकी फिटिंग काफी आरामदायक होती है और अब यंग जनरेशन भी इसे पसंद करने...और पढ़ें
कपड़े का जूता
हाइलाइट्स
- कपड़े का जूता बर्फ, पानी और ट्रैकिंग के लिए उपयुक्त है.
- जूता पैरों को गर्म रखता है, ठंड से बचाता है.
- यंग जनरेशन भी इस जूते को पसंद कर रही है.
बागेश्वर: उत्तराखंड में जोहार के लोगों का व्यापार काफी फेमस है. चाहे फिर वो कुमाऊं हो या गढ़वाल दोनों जगहों पर यहां के सामान की काफी डिमांड रहती है. जोहार के व्यापारियों की ओर से लाया गया सामना क्वालिटी में भी बेस्ट होता है. ठीक ऐसे ही इन दिनों बागेश्वर की भोटिया मार्केट में कपड़े का जूता खूब बिक रहा है. ग्राहक इस जूते की अच्छी खासी डिमांड लेकर आ रहे हैं.
वैसे तो यह जूता कपड़े का बना है, लेकिन इसे खासतौर पर सर्दियों और उच्च हिमालयी क्षेत्रों के लिए बनाया गया है. कपड़े का होने के बावजूद भी ये जूता घर, पानी, बर्फ और ट्रैकिंग सभी जगहों पर आपका साथ दे सकता है. इसलिए भी बागेश्वर में इस जूते को काफी पसंद किया जा रहा है. बागेश्वर की सरस और भोटिया मार्केट में यह जूता 1000 रुपये तक बिक रहा है.
पैरों को हमेशा रखता है गर्म
बागेश्वर में व्यापार करने आए जोहार के व्यापारी अरविंद सिंह ने लोकल 18 को बताया कि इस जूते की खासियत ये है कि ये पैरों को हमेशा गर्म रखता है. इस जूते को पहनने के बाद आपको ठंड बिल्कुल भी महसूस नहीं होगी. जूते को तिब्बत की मार्केट में तैयार किया जाता है फिर यहां से जोहार के व्यापारी की ओर से इसे मेले या भोटिया मार्केट में ब्रिकी के लिए लाया जाता है. उन्होंने बताया कि कपड़े के जूते की काफी अच्छी मांग बाजार में है.
यंग जेनरेशन भी करने लगी है पसंद
पहले इस जूते को वरिष्ठ जन अधिक पसंद करते थे. लेकिन अब आजकल की यंग जेनरेशन भी इन जूतों को ट्रेनिंग के लिहाज से काफी पसंद कर रही है. इन जूतों को घर में भी आसानी से पहना जा सकता है. साथ ही बाहर के यूज के लिए ये बेस्ट हैं. इन्हें इस तरीके से तैयार किया जाता है, ताकि इनके अंदर बर्फ और पानी ना घुसे. जूते पहनने में बेहद ही आरामदायक हैं. जिन्हें पहनने के बाद शरीर का संतुलन बेहतर बना रहता है.
ठंड से बचाने के काम आता है
जोहार के व्यापारी मार्केट में कई अनोखी चीजें लेकर आते हैं. कोरोना काल से पहले ये जूते 300 रुपये में बिकते थे. लेकिन अब समय के साथ इनकी भी कीमत बढ़ गई है. होने को तो यह जूता कपड़े का है लेकिन इसकी कई खासियत होती है. यह जूता अंदर से गर्म कपड़े से बना होता है. जिस कारण इसे बर्फ, पानी और ट्रैकिंग में भी पहना जा सकता है.
इसे उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रहने वाले लोग के लिए बनाया गया है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी अधिक होती है. उस दौरान पैरों को ठंड से बचाने के लिए जूता बनाया गया है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों के निचले इलाकों के लोग भी अब इनकी गर्माहट और अच्छी क्वालिटी की वजह से इन्हें काफी पसंद करते हैं.
Location :
Bageshwar,Uttarakhand
First Published :
February 03, 2025, 12:22 IST
लाजवाब है कपड़े का ये खास जूता, बर्फ, बारिश, ट्रैकिंग के लिए जबरदस्त