वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की साड़ी का है बिहार कनेक्शन.
नई दिल्ली:
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करेंगी. बजट के लिए वित्त मंत्री ने क्रीम रंग की मिथिला कला वाली साड़ी चुनी है. मधुबनी आर्ट प्रिंट वाली इस साड़ी में वित्त मंत्री काफी जंच रही हैं. हर साल बजट के मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अलग-अलग रंगों की खूबसूरत सिल्क और कॉटन साड़ियों में नजर आती है. इस बीच यह जानना भी जरूरी है कि इस साल उन्होंने क्रीम कलर की मधुबनी आर्ट प्रिंट वाली साड़ी ही क्यों चुनी. बता दें कि इस साड़ी का बिहार से खास कनेक्शन भी है.
वित्त मंत्री की साड़ी का क्या है बिहार कनेक्शन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो साड़ी बजट के खास दिन के लिए चुनी है, वह उसे तोहफे में मिली थी. इस साड़ी को बिहार की रहने वाली पद्मश्री पुरस्कार विजेता दुलारी देवी ने उनको गिफ्ट किया था. बता दें कि जब वित्त मंत्री मिथिला कला संस्थान में क्रेडिट आउटरीच एक्टिविटी के लिए मधुबनी गईं थीं तो उस दौरान उनकी मुलाकात दुलारी देवी से हुई थी. इस दौरान बिहार में मधुबनी कला पर दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई थी. उसी समय दुलारी देवी ने वित्त मंत्री को साड़ी गिफ्ट की और बजट के दिन इसे पहनने के लिए कहा था.
कौन हैं दुलारी देवी?
दुलारी देवी बिहार की रहने वाली हैं. वह साल 2021 की पद्म श्री विजेता हैं. वित्त मंत्री ने बजट के दिन उनकी गिफ्ट की हुई मिथिला कला की साड़ी दुलारी देवी के कौशल को श्रद्धांजलि देने के लिए पहनी हैं.