Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अपने चरम पर है. पहले चरण के मतदान के बाद सभी पार्टियां 20 नवंबर को होने वाले चरण के चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से जुटे हैं. गिरिडीह का जमुआ विधानसभा सीट सहित शेष 38 सीटों पर दूसरे चरण में वोटिंग होनी है. जमुआ विधानसभा सीट इस बार चर्चा के केंद्र में भी है. यहां से बीजेपी के सिंबल पर केदार हाजरा 3 बार चुनाव जीत चुके हैं. वर्तमान विधायक ने चुनाव से पहले जेएमएम ज्वॉइन कर लिया और इसी पार्टी से किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं बीजेपी की ओर से मंजू देवी चुनावी मैदान में है जो वर्तमान में जमुआ की प्रमुख हैं. वे कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में आई हैं.
ऐसे में जमुआ विधानसभा के लोगों का इस बार का मुद्दा क्या है, वो वर्तमान सरकार और वर्तमान विधायक के बारे में क्या सोचते हैं, उनके एरिया में विकास कितना हुआ है? ये जानने के लिए लोकल18 ने जमुआ की जनता से खास बातचीत की. इस दौरान जमुआ चौक पर मिले वोटर इरशाद आलम ने कहा कि उनके एरिया में पिछले 5 सालों में कुछ काम हुए हैं, लेकिन कई काम अभी भी बाकी है. उनकी उम्मीद विधायक से ज्यादा है. उनके लिए चुनाव में विकास, शिक्षा और हेल्थ बड़ा मुद्दा है. वहीं हेमंत सरकार पर कहा कि वो सरकार के काम से खुश हैं. केदार हाजरा को एक बार और मौका देना चाहते हैं.
लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
यहीं मिले अन्य वोटर साबिर अली ने कहा कि वे विधायक के कामकाज से संतुष्ट हैं. इसके साथ ही कहा कि वो हेमंत सरकार से खुश है. शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली में सुधार हुआ है. वहीं कुन्दन यादव ने कहा कि वो वर्तमान विधायक के काम से खुश नहीं है. वो दिखते ही नहीं है, हालांकि हेमंत सरकार से खुश है. बिजली बिल माफ हुआ, महिलाओं को पैसे मिल रहे हैं. लेकिन वो इस बार बदलाव के मूड में है. एक महिला वोटर सरिता देवी ने कहा कि उनके घर तरफ की सड़क बहुत ही खराब है. घर और मंईयां सम्मान के लिए कई बार आवेदन किया लेकिन आज तक कोई काम नहीं हुआ. हालांकि उनके गांव में दूसरी महिलाओं को पैसे मिल रहे हैं.
Tags: Giridih news, Jharkhand predetermination 2024, Jharkhand news, Local18, Public Opinion
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 17:20 IST