/
/
/
वैशाली पुलिस का गजब एक्शन, क्रिमिनल के टारगेट में था तनिष्क शोरूम पर लूट से पहले की कमाल हो गया
हाइलाइट्स
प्रिवेंटिंग पुलिसिंग ने तनिष्क शो रूम को लुटने से बचाया. जेल से छूटकर आए अपराधी ने बनाई थी लूट की योजना. हथियार के साथ अंतरजिला गिरोह के 2 अपराधी गिरफ्तार.
हाजीपुर. वैशाली पुलिस की प्रिवेंटिंग पुलिसिंग की नीति ने एक बार फिर लूट की एक बड़ी वारदात को होने से बचा लिया और पुलिस ने छपरा के तनिष्क शो रूम को लूटने से बचा लिया. इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब जेल से छूटकर आए कुख्यात अपराधी रविशंकर मिश्रा उर्फ पंडित अपने एक सहयोगी के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा. जानकारी के अनुसार, इनके पास से कई ज्वलरी शो रूम और दुकानों के वीडियो मिले हैं. पकड़े गए अपराधी काफी शातिर हैं और ये बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बिदुपुर थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसके बाद एसपी द्वारा गठित टीम ने चकसिकन्दर से मायाराम पेठिया जाने वाली सड़क में फील्डिंग लगाई और जैसे ही बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे, वैसे ही पुलिस ने दोनों को दबोच लिया.
वैशाली पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों अपराधियों की पहचान रविशंकर मिश्रा और राजा कुमार के रूप में हुई. ये दोनों ही कुख्यात अपराधी हैं और कुछ माह पहले ही जेल से छुटकर आये थे. वैशाली एसपी हर किशोर राय ने बताया कि रविशंकर मिश्रा पर 11 और राजा पर 5 केस विभिन्न थाना में दर्ज हैं.
एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के मोबाईल में सारण, सिवान सहित गोपालगंज के कई ज्वेलरी दुकानों का वीडियो बना हुआ है, जिसमें छपरा का तनिष्क शो रूम भी शामिल है. अपराधियों ने सभी दुकानों की रेकी की थी और किसी भी मौके पर ये बड़ी वारदातों को अंजाम देने की योजना पर काम कर रहे थे.
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 18:31 IST